Sunday ,November 24, 2024
होमछत्तीसगढ़सेकंड ईयर में फेल होने के डर से खाया जहर, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद फिर खा लिया, मौत...

सेकंड ईयर में फेल होने के डर से खाया जहर, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद फिर खा लिया, मौत

 Newsbaji  |  May 16, 2024 12:20 PM  | 
Last Updated : May 16, 2024 12:20 PM
रायगढ़ के घरघोड़ा क्षेत्र के गांव में छात्र ने आत्महत्या कर ली है.
रायगढ़ के घरघोड़ा क्षेत्र के गांव में छात्र ने आत्महत्या कर ली है.

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीए सेकंड ईयर के एक छात्र ने 2 पेपर बिगड़ जाने से परेशान होकर जहर खा लिया. परिजनों ने उसे हॉस्प‍िटल में एडमिट कराया था. ठीक होने पर डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज किया.

घर लौटने के बाद उसने दोबारा जहर खा लिया. इस बार भी परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन इस बार डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके और उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां के ग्राम टेरम में रहने वाला 19 वर्षीय गजानंद जोल्हे पिता देशलाल जोल्हे बीए सेकंड ईयर का छात्र था. कुछ दिन पहले ही उसने परीक्षा दी थी. परिजनों के अनुसार, उसके 2 पेपर बिगड़ गए थे.

तब फेल होने की आशंका से वह परेशान रहता था. इसी बीच उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य से कीटनाशक का सेवन कर लिया. इससे उसकी हालत ब‍िगड़ गई. जैसे ही परिजनों को पता चला, उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया.

जब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया तो उसे डिस्चार्ज किया गया. वहीं परिजन उसे लेकर घर लौटे. लेकिन, अब भी वह परेशान था. ऐसे में मौका पाकर उसने दोबारा जहर सेवन कर लिया. तब परिजन उसे दोबारा अस्पताल लेकर गए. लेकिन, इस बार डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके और उसकी मौत हो गई.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft