Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़PM मोदी आज करेंगे सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण, पहुंचे CM साय...

PM मोदी आज करेंगे सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण, पहुंचे CM साय

 Newsbaji  |  Oct 29, 2024 12:00 PM  | 
Last Updated : Oct 29, 2024 12:00 PM
बिलासपुर में सिम्स मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे.
बिलासपुर में सिम्स मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण पीएम मोदी करेंगे.

बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर संभाग के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे. यह अस्पताल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा. इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत जिले के विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अतिथियों के पहुंचने का दौर भी शुरू हो गया है.

200 करोड़ की बिल्डिंग, 300 करोड़ से जुटाए संसाधन
करीब 200 करोड़ की लागत से निर्मित इस अस्पताल में 300 करोड़ की अत्याधुनिक मशीनरी लगाई गई है, जिससे मरीजों की उन्नत जांच और गंभीर रोगों का इलाज हो सकेगा. शुरुआती चरण में यहां ओपीडी का संचालन होगा और धीरे-धीरे अन्य चिकित्सा सेवाएं भी शुरू की जाएंगी.

सिम्स और जिला अस्पताल के मरीजों की प्राथमिक जांच
कार्यक्रम के दौरान सिम्स और जिला अस्पताल से चयनित कुछ मरीजों की प्राथमिक जांच भी इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में की जाएगी. इस कदम से अस्पताल की सेवाओं का परीक्षण किया जा सकेगा, और भविष्य में यहां होने वाले इलाज के बारे में आम लोगों को जागरूक किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग का स्टाल, 10 महीनों के कार्यों का प्रदर्शन
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्टाल भी लगाया गया है, जिसमें पिछले 10 महीनों में स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों को दर्शाया जाएगा. इस स्टाल में स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सा अनुसंधान और मरीजों की देखभाल के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा.

भविष्य में वार्ड और अन्य सुविधाओं का होगा विस्तार
आगामी दिनों में अस्पताल में एक-एक कर एनआईसीयू और अन्य वार्ड समेत नई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. पीएम मोदी के वर्चुअल जुड़ाव के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे, जहां जिले के सभी विधायक भी उपस्थित रहेंगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft