Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़PM Modi in Raipur: खंड-खंड में पूरी हुईं सड़कों, डेमू ट्रेन व नई रेललाइन समेत इनका करेंगे लोकार्पण-श‍िलान्यास...

PM Modi in Raipur: खंड-खंड में पूरी हुईं सड़कों, डेमू ट्रेन व नई रेललाइन समेत इनका करेंगे लोकार्पण-श‍िलान्यास

 Newsbaji  |  Jul 06, 2023 03:33 PM  | 
Last Updated : Jul 06, 2023 03:33 PM
रायपुर में प्रधानमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे.
रायपुर में प्रधानमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे.

रायपुर. PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रायपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों व विभागों के 10 परियोजनाओं के करीब 7600 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी की खंड-खंड में पूरी हुई सड़कों, रायपुर-अंतागढ़ डेमू ट्रेन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट आद‍ि का लोकार्पण करने के साथ ही कई कामों का शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी अपने रायपुर प्रवास के दौरान बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रमों का हिस्सा तो बनेंगे, साथ ही वे विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करने जा रहे हैं. एक ओर जहां साइंस कॉलेज मैदान में वे जनसभा को संबोधित करने के अलावा बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. दूसरी ओर, केंद्रीय एजेंसियों व विभागों की ओर से भी खास तैयारियां की गई हैं.

इनका लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

  • NH 30 का 33 किलोमीटर रायपुर-कोड़ेबोड़ फोरलेन खंड
  • NH 130 का 53 किलोमीटर बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन खंड
  • कोरबा स्थित इंडियन ऑयल का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट
  • रायपुर-टिटलागढ़ का 103 किलोमीटर रायपुर खरियार रोड रेललाइन दोहरीकरण
  • दल्लीराजहरा-रावघाट नई लाइन परियोजना के तहत 17 किलोमीटर केवटी-अंतागढ़ नई रेललाइन

इनका करेंगे शिलान्यास

  • रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत 43 किलोमीटर 6 लेन झांकी-सरगी खंड
  • रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉम‍िक कॉरिडोर के तहत 57 किलोमीटर 6 लेन सरगी-बासनवाही खंड
  • रायपुर-विशाखापत्तनम इकोनॉम‍िक कॉरिडोर के तहत 25 किलोमीटर 6 लेन बासनवाही-मारंगपुरी खंड

इनका होगा शुभारंभ

  • अंतागढ़ से रायपुर तक नई डेमू ट्रेन को हरी झंडी
  • आयुष्मान भारत परियोजनपा के तहत कार्ड वितरण

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft