रायपुर. PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा वे भिलाई भी जाएंगे. रायपुर में जनसभा के अलावा बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके जरिए उन्हें बूथों में माहौल बनाने के लिए तैयार करेंगे. जबकि लक्ष्य में प्रदेश की जनता होगी, जिन तक वे अपना मैसेज पहुंचाएंगे. इधर, पीएम के आगमन से पहले न्योते को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी बात कह दी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें वे अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के अलावा राज्य की कांग्रेस सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार आदि पर अपनी बात रखेंगे. मतलब साफ है कि वे प्रदेश की जनता को इसके जरिए चुनाव से पहले साधने की कोशिश करेंगे.
बाकी का काम कार्यकर्ता करेंगे
सीधे संवाद के कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल के कई चुने हुए कार्यकर्ता पीएम मोदी से सीधी बात करेंगे. अपनी आशंकाओं का समाधान करेंगे. इसके लिए संबंधित क्षेत्र की समस्या और प्रमुख मुद्दे पर राय मांगेंगे. समाधान होने के बाद उसी के अनुरूप वे अपने बूथ लेवल पर उसे लोगों तक पहुंचाएंगे. यानी सभा में अपना जितना संदेश पीएम मोदी जन-जन तक पहुंचाएंगे, उसके आगे का काम बीजेपी के कार्यकर्ता बूथों में करेंगे.
बीजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि पीएम मोदी के आगमन से पहले बीजेपी नेताओं विशेषकर युवा मोर्चा और एबीवीपी के कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गए हैं. उनकी कोशिश पूरे रायपुर में माहौल बनाने की रहेगी. दूसरी ओर, दिग्गज नेता अपने प्रभाव क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को जनसभा तक पहुंचाने के लिए जुट गए हैं. यहां उनका शक्ति प्रदर्शन रहेगा. दोनों लेवल पर नेता जुटे हुए हैं.
न्योता मिले तो शैतान के घर भी जाएंगे, वरना...
इधर, सीएम भूपेश बघेल से जब पूछा गया कि पीएम मोदी सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करने वाले हैं, ऐसे में वे कार्यक्रम में जाएंगे या नहीं. तब सीएम ने कहा कि न्योता मिलेगा तो जरूर जाएंगे. यदि आमंत्रण मिलता है तो शैतान के घर भी जाना चाहिए. लेकिन, बिना न्योता के भगवान के घर भी नहीं जाते.
बृजमोहन का पलटवार
इधर, पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि न्योता न मिले तो भी भगवान के घर जाना होगा. साथ ही कहा कि सरकारी कार्यक्रम में किसी को आमंत्रण नहीं दिया जाता.
भिलाई भी पहुंचेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को भिलाई भी जाएंगे. दरअसल, कुठेलाभाठा में बने आईआईटी भिलाई के नए भवन कैंपस का उसी दिन उद्घाटन होना है, जो पीएम अपने करकमलों से करेंगे. वहां भी प्रबंधन और प्रशासन की ओर से जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft