Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़PM मोदी दुर्ग में बोले- दुबई में बैठे आरोपियों का CM से क्या संबंध, BJP की सरकार बनी तो घोटालेबाज जाएंगे जेल...

PM मोदी दुर्ग में बोले- दुबई में बैठे आरोपियों का CM से क्या संबंध, BJP की सरकार बनी तो घोटालेबाज जाएंगे जेल

 Newsbaji  |  Nov 04, 2023 02:23 PM  | 
Last Updated : Nov 04, 2023 02:23 PM
दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया.
दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया.

दुर्ग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर सीएम भूपेश बघेल को घेरा. कहा कि दुर्ग में बैठे आरोपियों से सीएम के क्या संबंध हैं. छत्तीसगढ़ में कथित तौर पर हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो घोटालेबाज जेल भेजे जाएंगे.

बता दें कि पीएम मोदी ने जय जोहार कहते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. मंच से ऐलान किया कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना पांच साल और आगे बढ़ाई जाएगी. पूरा प्रदेश कह रहा है कि फिर से बीजेपी आ रही है. यहां जुटी भीड़ देख लग रहा है कि रिकॉर्ड बनने वाला है.

एप का पैसा, सीएम दिल्ली दरबार के एटीएम
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को दिल्ली के कांग्रेस संगठन तक जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुबई में बैठे घोटालों के आरोपियों के साथ कांग्रेस नेताओं के क्या संबंध हैं. ईडी ने इनका पैसा पकड़ा तो मुख्यमंत्री बौखला गए हैं. आखिर क्यों? एक के बाद एक ईडी ने छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपये जब्त किए हैं. ये सारा पैसा दिल्ली दरबार पहुंचाया जा रहा था. इनके लिए छत्तीसगढ़ एटीएम बन गया है.

लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की रिपोर्ट कार्ड में घोटालों की लाइन लगी है. 2000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला क्या है. प्रदेश को लूटने के लिए कांग्रेस ने कोई मौका नहीं छोड़ा है. यहां बीजेपी की सरकार बनी तो इन सबकी जांच होगी. फिर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपी जेल जाएंगे.

ये बातें भी कही-

  • कांग्रेस ने गरीबों को धोखा देने के अलावा कुछ भी नहीं किया.
  • कांग्रेस के झूठे वादों ने गरीब के बच्चों को और गरीब बना दिया है.
  • मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति गरीब है और मोदी उसका सेवक है.
  •  हमारे कार्यकाल के पांच सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.
  • कांग्रेस हमेशा चाहती है कि गरीब हाथ फैलाए, गरीब को गरीब ही रखना चाहती है.
  • मोदी को कांग्रेसी दिन-रात गालियां देते हैं. अब तो जांच एजेंसियों को भी गाली दे रहे हैं.
  • कांग्रेस सरकार ठान चुकी है कि यहां गरीबों का घर बनने नहीं देगी.
  • मैं यहां आपके बीच से ही निकलकर पहुंचा हूं. गरीबों की ​चिंता मेरा जीवन धर्म है.
  • आखिर मलकित सिंह और बिरनपुर के ईश्वर साहू का क्या दोष था.
  • अगले पांच सालों में हमारे पास छत्तीसगढ़ को मजबूत राज्य में लाने का रोडमैप है.
  • दल्ली राजहरा की रेल लाइन जल्द ही रावघाट तक पूरी की जाएगी.
  • रायपुर-विशाखापत्तनम, रायपुर-धनबाद कॉरीडोर से पर्यटन में और तेजी आएगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft