बिलासपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक 4 दिन दिनों के अंतर पर 2 बार छत्तीसगढ आएंगे. 30 सितंबर को जहां बिलासपुर का प्रवास है तो 3 अक्टूबर को जगदलपुर पहुंचेंगे. वैसे तो असल वजह छत्तीसगढ़ विधानसभ चुनाव 2023 से पहले बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाना है. इसके साथ ही खास कार्यक्रमों में भी वे हिस्सा लेंगे.
बता दें कि बीजेपी की ओर से प्रदेश में 2 जगहों से परिवर्तन यात्रा शुरू की गई थी. 12 सितंबर को दंतेवाड़ा तो 15 सितंबर को जशपुर से इसकी शुरुआत की गई. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से दोनों ओर की यात्राएं बिलासपुर में आकर मिलेंगी. यह 30 सितंबर को होगा और इसी दिन यहां समापन कार्यक्रम होगा. इसमें ही प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे.
कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, मतदाताओं को साधेंगे
परिवर्तन यात्रा का ये समापन कार्यक्रम बीजेपी के लिए बेहद खास साबित होने जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री इसमें शामिल होंगे. वे न सिर्फ प्रदेश के दिग्गज से लेकर स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे, बल्कि प्रदेश की जनता के बीच भी पार्टी को लेकर माहौल बनाएंगे. साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी माहौल तैयार करेंगे.
बस्तर में एक भी सीट नहीं, दौरा अहम
दूसरी ओर, बस्तर की 12 विधानसभा सीटों में से एक में भी बीजेपी का विधायक नहीं है. ऐसे में बस्तर को साधना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि 4 दिनों बाद यानी 3 अक्टूबर को पीएम मोदी जगदलपुर में सभा को संबोधित करने के लिए आएंगे.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft