रायपुर. दिल्ली से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल पूरे होने को लेकर 9 सवाल सरकार से दागे. संसद भवन के होने वाले उद्घाटन समारोह पर भी बहुत कुछ बोल गए. राष्ट्रपति से लेकर राज्यसभा के सभापति यानी उपराष्ट्रपति की उपेक्षा पर भी उन्होंने बातें रखीं.
प्रोटोकाल में राष्ट्रपति फिर रास सभापति, दोनों की उपेक्षा
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपति देश का प्रमुख होता है. प्रोटोकाल में दूसरे नंबर पर उपराष्ट्रपति यानी राज्यसभा के सभापति होते हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी आत्ममुग्धता के रोग से ग्रस्त हैं. वे स्वयं संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. आमंत्रण पत्र में दूसरे नंबर पर लोकसभा अध्यक्ष का नाम है और राज्यसभा के सभापति का जिक्र ही नहीं है. इस तरह का अपमान बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान है, जिन्होंने संविधान का निर्माण करते हुए सबके सम्मान की बात लिखी थी और प्रोटोकाल तय किया था.
फिर पूछे ये 9 सवाल
यहां देखें वीडियो:
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft