Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़मन की बात की 100वीं कड़ी के दिन कांग्रेसियों ने की महंगाई की बात, बीजेपी नेताओं ने बूथों में सुना...

मन की बात की 100वीं कड़ी के दिन कांग्रेसियों ने की महंगाई की बात, बीजेपी नेताओं ने बूथों में सुना

 Newsbaji  |  Apr 30, 2023 01:01 PM  | 
Last Updated : Apr 30, 2023 01:07 PM
छत्तीसगढ़ में मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग रणनीति सामने आई.
छत्तीसगढ़ में मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग रणनीति सामने आई.

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाशवाणी से प्रसारित होने वाली मन की बात इस रविवार को बेहद खास रही, क्योंकि यह कार्यक्रम की 100वीं कड़ी थी. इसे भुनाने के लिए जहां छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने अलग-अलग बूथों में पहुंचकर सुना और इसे भुनाने की कोशिश की. वहीं कांग्रेस‍ियों ने इस दिन को महंगाई की बात में बदल दिया. संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय समेत अन्य नेताओं ने खाली गैस सिलेंडरों को स‍िर पर रखकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2013 में बीजेपी केंद्र की सत्ता में काबिज हुई थी. उसी दौर में प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी. यह कार्यक्रम हर रविवार को आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों से प्रसारित होता है. इसमें पीएम अपनी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उससे लाभ उठाने वाले विभिन्न वर्ग के लोगों की उपलब्धियों व सफलता की कहानियों को सुनाने के साथ ही महत्वपूर्ण काम करने वालों की जानकारी देते हैं.

बीजेपी भी इस कार्यक्रम को भुनाने की कोश‍िश करते हैं. ऐसे में जब 30 अप्रैल 2023 को इसकी 100वीं कड़ी प्रसारित होने वाली थी तो छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी नेताओं ने खास तैयारी कर रखी थी. इधर, कांग्रेस‍ियों ने भी इसके व‍िरोध में अलग रणनीति बना ली थी. दोनों नजारे प्रदेश में देखने को मिले.

बीजेपी छत्तीसगढ़ ने ऐसे जुटाई भीड़
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं ने अपनी रणनीति के तहत न सिर्फ बूथों में इसे सुनने की रणनीति बनाई, बल्कि वहां खुद बैठकर कार्यकर्ताओं और आम लोगों को बुलाया गया था. पूरा एक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न बूथों में हो गया. जबकि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव समेत कई अन्य नेता आरंग क्षेत्र के एक बूथ में एकजुट हुए. यहां बड़ी संख्या में भीड़ भी जुटाई थी.

कांग्रेस‍ियों ने ऐसा किया
इधर, कांग्रेस‍ियों ने इस दिन को महंगाई की बात के रूप में प्रचारित करते हुए मनाया. खाली गैस सिलेंडर को सिर पर रखकर गलियों में घूमा. साथ ही कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सिर्फ महंगाई बढ़ी है. आम लोगों के फायदे की कोई योजना नहीं है. सिर्फ महंगाई बढ़ाने और आम आदमी की कमर तोड़ने की ही योजना लाई गई है.

बीजेपी का आयोजन

कांग्रेस का आयोजन

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft