अंबिकापुर. देर रात सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के घर में एक पाइप लोडेड ट्रेलर घुसने से हड़कंप मच गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर और आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. सांसद उस समय दिल्ली दौरे पर थे, जिससे वे इस अप्रत्याशित घटना से प्रभावित नहीं हुए. घटना में घर के मुख्य गेट और बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
घटना के समय घर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने तुरंत स्थिति को संभाला. उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई. ट्रेलर के अनियंत्रित होकर घर में घुसने के बावजूद आसपास के लोग सुरक्षित रहे. बताया जा रहा है कि घटना रात के देर समय में हुई, जब ट्रेलर चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया.
एक सप्ताह में सरगुजा संभाग के नेताओं के साथ तीसरी घटना
एक अजीब संयोग ये कि यह तीसरी घटना है जब सरगुजा संभाग के नेताओं के साथ घटना हुई है. इससे पहले मंत्री रामविचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले भी दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. इन घटनाओं के बाद अब सांसद के घर में ट्रेलर घुसने की घटना ने संयोग के साथ चर्चा को कई एंगल दे दिया है.
घटना के कारणों की जांच जारी
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रेलर के ब्रेक फेल होने या चालक की लापरवाही घटना का कारण हो सकता है. वाहन को मौके से हटा दिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है.
आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों और समर्थकों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. दरअसल, इस क्षेत्र को ही ऐसे मामलों में संवेदनशील माना गया है. पहले भी आसपास के अन्य घरों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft