Monday ,November 25, 2024
होमछत्तीसगढ़अगर आप घर से बाहर निकल रहे है तो देखिए..टैक्स कम होने के बाद आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट?...

अगर आप घर से बाहर निकल रहे है तो देखिए..टैक्स कम होने के बाद आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट?

 Newsbaji  |  May 22, 2022 10:33 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

छत्तीसगढ़। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो माह पहले यानी 22 मार्च से बढ़ोतरी शुरू हुई थी। उसके बाद अब भारत सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 मई यानी शनिवार को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है। टैक्स में कमी के बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो गई है। बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम आदमी को सरकार ने भीषण गर्मी में थोड़ी ठंडक पहुंचाने की कोशिश की है।

जानिए राहत के बारे में
बदले हुए रेट के बाद आज रविवार को रायपुर (छत्तीसगढ़) में पेट्रोल 101.46 रुपए और डीजल 95.46 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने मार्च-अप्रैल में पैसे-पैसे करके पेट्रोल और डीजल के दाम 10.20 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। अब नए रेट के हिसाब से एक बार से कीमतें फरवरी महीने के स्तर पहुंच गई हैं। क्रूड ऑयल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई हैं। आज रविवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 112 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी

- रायपुर में पेट्रोल 101.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.46 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

ऐसे पता करें ताजा दाम
जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft