Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़सरकारी फार्च्यूनर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्‍कर, फिर पहिए में फंसे युवक को 20 मीटर तक घसीटते ले गया, एक की मौत...

सरकारी फार्च्यूनर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्‍कर, फिर पहिए में फंसे युवक को 20 मीटर तक घसीटते ले गया, एक की मौत

 Newsbaji  |  Aug 19, 2022 11:42 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पाटन थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव के पास राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के काफिले की तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस दौरान मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दुर्घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, लोहरसी गांव निवासी प्रकाश चन्द्राकर अपने साथी बंटी चन्द्राकर के साथ तर्रा से अपने घर लोहरसी जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी CG02- 0011 ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक 20 मीटर दूर हवा में उछल कर गिरे। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पहुंचे गए। उन्होंने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और मृतक व घायल युवक के परिजनों को दी।

दुर्घटना के बाद गाड़ी की हालत।

गाड़ी में मौजूद नहीं थे मंत्री
ग्रामीणों की सूचना पर पाटन पुलिस पहुंचकर फार्च्यूनर चालक राम नेताम (30 वर्ष) निवासी फुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गैर मौजूदगी में चालक राम नेताम स्टेट गैरेज से फार्च्यूनर लेकर आया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना के समय मंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे।

थाने के सामने तीन घंटे तक प्रदर्शन
आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना में मृतक प्रकाश चंद्राकर का शव थाना के सामने गाड़ी में रखकर लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। लोग लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। जब पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया तो उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद विरोध प्रदर्शन किया।

गाड़ी चालक पर FIR दर्ज
उधर, पाटन थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर फार्च्यूनर चालक राम नेताम के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की सहायता
वहीं, भाजपा के मंडल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी में दोनों युवकों को बैठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्रकाश चंद्राकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि बंटी चंद्राकर का इलाज चल रहा है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft