Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़श्री स्वामी नारायण गुरुकुल में पेरेंट्स स्माइल कार्यक्रम, गुरुदेव व सांसद ने रखे प्रेरक विचार...

श्री स्वामी नारायण गुरुकुल में पेरेंट्स स्माइल कार्यक्रम, गुरुदेव व सांसद ने रखे प्रेरक विचार

 Newsbaji  |  Nov 19, 2024 04:19 PM  | 
Last Updated : Nov 19, 2024 04:19 PM
श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय भिलाई में हुआ कार्यक्रम.
श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय भिलाई में हुआ कार्यक्रम.

भिलाई. श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय, सूर्य विहार कॉलोनी में सोमवार को ‘पेरेंट्स स्माइल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल और श्री स्वामी नारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के प्रमुख पूज्य मुक्तवल्लभ दास जी स्वामी थे. कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच शिक्षा और संस्कारों के महत्व को साझा करना था.

कार्यक्रम में विद्यालय के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि विजय बघेल ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनके प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को प्रेरित करते हैं बल्कि उनके माता-पिता को भी गर्व का अनुभव कराते हैं.

सांसद विजय बघेल ने श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विद्यालय की प्रशंसा करते हुए इसे श्रेष्ठ शिक्षा और संस्कारों का केंद्र बताया. उन्होंने कहा, “शिक्षा तो कोई भी संस्थान दे सकता है, लेकिन संस्कारयुक्त शिक्षा केवल गुरुकुल में ही संभव है. यह शिक्षा प्रणाली बच्चों को न केवल ज्ञान देती है, बल्कि उन्हें आदर्श नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है.” उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को गुरुकुल में प्रवेश दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम में डायरेक्टर डी. रघुनाथ, प्रिंसिपल रविंदर और विद्यालय के स्टाफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और गुरुकुल शिक्षा पद्धति को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आदर्श बताया.

कार्यक्रम के दौरान पूज्य मुक्तवल्लभ दास जी स्वामी ने शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गुरुकुल केवल एक विद्यालय नहीं, बल्कि बच्चों को जीवन में सही दिशा देने वाला एक संस्थान है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली को अपनाने का आग्रह किया.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft