भिलाई. प्रख्यात पंडवानी गायिका पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राज्य सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए. सीएम के निर्देश के बाद डॉक्टरों की टीम ने उनके घर पहुंचकर उनकी जांच की. जबकि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी उनके निवास जाकर उनका कुशलक्षेम जाना. बहरहाल घर में ही उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई का पहले से कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन,डायबिटीज ,स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल प्रेसिस आदि का इलाज चल रहा है. उनके सेक्टर 9 हॉस्पिटल के सलाहकार डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाएं उन्हें दी जा रही हैं. पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. तब कई कलाकार व उनके चाहने वाले प्रसंशक उनसे मिलने पहुंचे थे.
छालीवुड कलाकारों के वीडियो से मचा हड़कंप
पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई का हाल जानने के लिए छालीवुड के भी कई कलाकार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया और उनकी स्थिति से अवगत कराया. इसी के बाद हड़कंप मच गया कि तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही है. वहीं इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट भी किए जाने लगे. जबकि इसका प्रभावी असर भी देखने को मिला.
सीएम के निर्देश के बाद पहुंची टीम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को डॉ. तीजन बाई के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जांच के निर्देश दिए. तब दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जे पी मेश्राम ने बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा को टीम भेजने को कहा. इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम उनके घर पहुंची. इसमें डॉ. भुवनेश्वर कठोतिया व नर्सिंग स्टाफ गुलशन खलखो ने घर पहुंचकर डॉ. तीजन बाई के स्वास्थ्य की जांच की. डॉ. कठोतिया ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद व उनके सेक्टर 9 हॉस्पिटल से पूर्व से चल रहे इलाज, दवाओं आदि की जानकारी ली. साथ ही उचित परामर्श दिया.
परिजन ने घर पर ही इलाज की कही बात
इस बीच डॉक्टरों ने परिजन से भी बात की. उन्होंने इस दौरान इच्छा जताई कि उनका इलाज घर पर ही चलता रहे. तब डॉक्टरों ने जरूरी सलाह दी और फिर टीम लौट गई.
सांसद ने जाना कुशलक्षेम
पंडवानी गायिका पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई के स्वास्थ्य बिगड़ने का वायरल वीडियो देखकर दुर्ग सांसद विजय बघेल भी सक्रिय हो गए. वे रात में ही गनियारी पहुंचे. वहां डॉ. तीजन बाई के निवास पहुंचकर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्हें अपने हाथों से खिचड़ी भी खिलाई.
10 दिन पहले पैरालिसिस
बता दें कि डॉ. तीजन बाई को करीब 10 दिन पहले पैरालिसिस का अटैक आया था. तब उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी. इसके बाद से सेक्टर 9 हॉस्पिटल के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. वहीं अब वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft