Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, एमएसपी पर 23.42 लाख किसानों से खरीदेंगे 125 लाख टन धान...

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू, एमएसपी पर 23.42 लाख किसानों से खरीदेंगे 125 लाख टन धान

 Newsbaji  |  Nov 01, 2023 02:02 PM  | 
Last Updated : Nov 01, 2023 02:02 PM
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत हो गई है.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत हो गई है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी शुरू कर दी गई है. इसके जरिए प्रदेशभर में विपणन केंद्र बनाए गए हैं और सहकारी समितियों को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि उन्हें भुगतान सहकारी बैंकों के माध्यम से किया जाएगा. इस साल 23.42 लाख से ज्यादा पंजीकृत किसान हैं, जिनसे लगभग 125 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

बता दें कि इस बार धान खरीदी की सीमा बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ की गई है. दरअसल, सरकार की ओर से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत होने के बाद इसके नियमों में कई चरणों में बदलाव होते रहे हैं. एक वक्त ऐसा भी आया जब पड़ोसी राज्यों ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से यहां बड़े पैमाने पर स्थानीय किसानों के खाते से धान की बिक्री की जाने लगी. इस पर रोक लगाने के लिए कई तरह की सख्तियां बरती गईं.

इसमें सीमाओं पर अवैध धान पर‍िवहन की जांच के साथ ही धान खरीदी की सीमा भी निर्धारित की गई थी. इसी के तहत पिछली सरकार ने पहले 10 क्विंटल तो बाद में बढ़ाकर 15 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से खरीदी की सीमा निर्धारित कर दी थी. वहीं अब 20 क्विंटल खरीदी होने से किसानों का अधिक धान एमएसपी पर बिक सकेगा. इसे लेकर किसानों में उत्साह है.

आंकड़ों में समझें खरीदी

  • प्रति एकड़ खरीद- 20 क्विंटल
  • खरीदी का लक्ष्य- 125 लाख टन
  • पंजीकृत किसान- 23.42 लाख

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft