रायपुर. भीषण गर्मी को अभी घर में भी रहकर महसूस कर रहे होंगे. हो सके तो 2 दिन घर पर ही रहकर कूलर या एसी में बीता लें. खबर आपके लिए है, क्योंकि अगले 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में लू का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी गर्मी और चरम पर रहेगी. बाहर लापरवाही से और बिना किसी जरूरी उपाय किए निकलते हैं तो आप बीमार पड़ सकते हैं. वैसे भी दो दिनों की ही बात है. 22 जून के बाद राहत मिलने लगेगी. बारिश हो या न हो, पारा गिरने लगेगा. फिर बारिश भी हो सकती है, 25 तारीख के बाद तो बारिश के ही लक्षण हैं.
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की ओर से लू को लेकर जो अलर्ट जारी किया गया है, उसके मुताबिक सरगुजा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़ और मुंगेली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मतलब साफ है कि लू के थपेड़ों से हाल बेहाल होने वाला है. इन सभी जिलों में एक चीज कॉमन है, वह ये कि सभी जगह अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर ही चल रहा है.
25 से बरसेंगे बादल, बच्चों को करें लॉकडाउन
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 22 जून तक धरती तपने वाली है. आसमान से शोले बरसेंगे. खुद का खयाल तो रखें ही, बच्चों को बिल्कुल भी बाहर न निकलने दें. इस मौसम और वातावरण में उनके लिए लॉकडाउन ही मुफीद है. भले बोर हों, उन्हें झेलने में आपकी परेशानी बढ़ जाए, लेकिन यह उनके लिए ही हितकर होगा.
यहां पहुंचा मानसून, 25 तक यहां
मौसम वेधशाला रायपुर के मौसम वैज्ञानिक डा.एचपी चंद्रा का कहना है कि अभी दक्षिण पश्चिम मानसून कर्नाटक के कुछ और भाग, आंध्र प्रदेश, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ भाग और झारखंड, बिहार के कुछ भाग, हिमालयीन पश्चिम बंगाल के शेष भाग और सिक्किम में 19 जून तक पहुंच चुका था. इसकी उत्तरी सीमा रत्नागिरी, रायचूर, कवाली, कनिंग, श्रीनिकेतन, दुमका है. अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण भारत के कुछ भाग, ओडिशा, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ और भाग, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने के संकेत हैं. 25 जून तक पूरा छत्तीसगढ़ कवर हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft