Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़बस्तर, रायपुर, जांजगीर, रायगढ़, बलौदाबाजार जिलों में लू का अलर्ट, जरूरी हो तो निकलें, पानी पीते रहें...

बस्तर, रायपुर, जांजगीर, रायगढ़, बलौदाबाजार जिलों में लू का अलर्ट, जरूरी हो तो निकलें, पानी पीते रहें

 Newsbaji  |  Jun 12, 2023 06:27 PM  | 
Last Updated : Jun 12, 2023 06:27 PM
छत्तीसगढ़ के बस्तर व रायपुर समेत कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर व रायपुर समेत कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के माना मौसम विज्ञान केंद्र से बड़ा अपडेट है. मानसून की दस्तक से पहले पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लू यानी ग्रीष्मलहर चलने वाली है. ऐसे में विभाग की ओर से बस्तर समेत रायपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली और बलौदाबाजार जिलों में अलर्ट किया गया है. दोपहर में घर से नहीं निकलने में ही भलाई है. निकलना जरूरी ही है तो सावधान‍ियों और तैयारियों के साथ निकलें. पानी पीते रहें और दूसरे पेय पदार्थ. तले-भुने खानों से परहेज करें.

बस्तर के लिए 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र किसी भी तरह के मौसम आधारित खतरों को रंगों के आधार पर उसकी तीव्रता को प्रदर्शित करता है. अति से अति की स्थिति में रेड तो उससे कम में ऑरेंज और फिर यलो अलर्ट जारी किया जाता है. बस्तर संभाग में लू को लेकर अगले 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी यहां पर लू का खतरा बना रहेगा. लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी.

इन जिलों में 48 घंटे का यलो अलर्ट
यलो अलर्ट है तो क्या हुआ, अगले 48 घंटे में रायपुर समेत जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार और मुंगेली जिलों में कई जगहों पर लू का खतरा रहेगा. लिहाजा अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना उचित रहेगा. बच्चों पर विशेष ध्यान दें.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft