रायपुर. मुंबई के क्राइम ब्रांच ने महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े दूसरे एप के प्रमोटर व इनवेस्ट करने वाले एक्टर व इंफ्लूएंसर साहिल खान को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. वह छुपने के उद्देश्य से महाराष्ट के सीमावर्ती जिलों से यहां दाखिल हुए थे. उन्हें मुंबई ले जाया गया है, जहां कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले बांबे हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद से ही साहिल खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. सट्टेबाजी से जुड़े इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने दिसंबर 2023 में साहिल समेत 3 अन्य को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वह नहीं आया.
साहिल का दावा था कि वह मेसर्स आई स्पोस्टर्स 247 के साथ एक अनुबंध के तहत सिर्फ ब्रांड प्रमोटर के रूप में काम कर रहा था. वहीं सट्टेबाजी के साथ सीधे जुड़ाव से इनकार किया. जबकि पुलिस का मानना है कि वह महादेव बैटिंग ऐप का सह-मालिक था. इससे पहले भी अपराध शाखा ने साहिल खान और तीन अन्य को 15 दिसंबर को अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. इसमें साहिल जांच के लिए पेश नहीं हुए थे.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft