रायपुर. देश में वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा जोरशोर से जारी है, जिसमें सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराए जाने की पहल की जा रही है. इधर, छत्तीसगढ़ में संभवत: वन स्टेट वन इलेक्शन आगामी चुनाव में ही लागू हो सकता है. राज्य सरकार के निर्देश पर बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट के साथ सिफारिश सौंपी है, जिसमें पंचायत व नगरीय निकायों का चुनाव एक साथ कराए जाने की बात कही गई है.
बता दें कि इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से पहल की गई थी, क्योंकि माना यह गया है कि बार-बार चुनाव कराए जाने से संसाधनों का बार-बार दोहन करना पड़ता है, जिससे अधिक व्यय होता है. ऐसे में कई चुनाव एक साथ कराए जाने से काफी व्यय की बचत होती है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकायों के चुनाव को भी साथ कराए जाने की बात इसी संदर्भ में कही जाती रही है. यही वजह रही कि सरकार की ओर से कमेटी गठित कर इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करने का आदेश जारी किया गया था.
तब सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस ऋचा शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था. चार अगस्त 2024 के आदेश के संदर्भ में बनी कमेटी ने अब अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. इसमें दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने के फायदे गिनाते हुए इसकी सिफारिश की गई है.
माहांत या अगले साल हो सकता है चुनाव
निकायों में चुनाव दिसंबर या जनवरी 2025 तक संपन्न कराने की योजना पर राज्य निर्वाचन आयोग काम कर रहा था. जबकि पंचायत चुनाव 2025 की शुरुआत में ही निकाय चुनाव के बाद होने हैं. अब जब इस पर मुहर लगने की संभावना है तो माना जा रहा है कि निकाय चुनाव को कुछ समय के लिए आगे टालकर दोनों चुनाव एक साथ कराए जाएं. बहरहाल इस पर निर्णय राज्य सरकार को लेना है.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft