Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़अब नवा रायपुर में सरकारी कार्यालयों के सौ मीटर तक नहीं कर सकेंगे धरना-प्रदर्शन, जानिए वजह...

अब नवा रायपुर में सरकारी कार्यालयों के सौ मीटर तक नहीं कर सकेंगे धरना-प्रदर्शन, जानिए वजह

 Newsbaji  |  Mar 11, 2022 09:29 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 04:11 PM

रायपुर। प्रदेश में धरना-प्रदर्शन को लेकर सरकार लगातार सख्त होती जा रही है। इस बीच, नवा रायपुर में सरकारी कार्यालयों के सौ मीटर तक धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार मंत्रालय, सचिवालय, इंद्रावती भवन और पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी तक अब किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन, जुलूस, घेराव आदि नहीं किया जा सकेगा। इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने यहां धारा 144 लगा दी है।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार को पत्र लिखा था और इसमें कहा था कि इन क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने व कानून का पालन कराने के लिए धरना-प्रदर्शन, रैली, घेराव, जुलूस आदि पर प्रतिबंध जरूरी है। इन मार्गों को प्रतिबंधित किया जाए।गौरतलब है कि पिछले दिनों किसानों ने नवा रायपुर क्षेत्र में ही ट्रैक्टर रैली, धरना-प्रदर्शन किया था। इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए ही जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

इन इलाकों में सख्ती

  • राखी थाना चौक से मंत्रालय, महानदी भवन एवं सचिवालय, इंद्रावती भवन परिसर तक।
  • पीएचक्यू चौक से मंत्रालय, महानदी भवन एवं सचिवालय, इंद्रावती भवन परिसर तक।
  • शीतला मंदिर चौक से मंत्रालय, महानदी भवन एवं सचिवालय, इंद्रावती भवन परिसर तक।
  • पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक से मंत्रालय, महानदी भवन व सचिवालय, इंद्रावती भवन परिसर तक।
  • कुहेरा चौक से मंत्रालय, महानदरी भवन एवं सचिवालय, इंद्रावती भवन परिसर तक।

    (TNS)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft