Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़CG से मोदी कैबिनेट में जगह पाने गए थे, निराशा हाथ लगी, अब राज्य मंत्री की आस, ये 4 ही छत्तीसगढ़ के भाग्यशाली...

CG से मोदी कैबिनेट में जगह पाने गए थे, निराशा हाथ लगी, अब राज्य मंत्री की आस, ये 4 ही छत्तीसगढ़ के भाग्यशाली

 Newsbaji  |  Jun 09, 2024 02:25 PM  | 
Last Updated : Jun 09, 2024 02:25 PM
छत्तीसगढ़ से केंद्रीय कैबिनेट में किसी को जगह नहीं मिल रही है.
छत्तीसगढ़ से केंद्रीय कैबिनेट में किसी को जगह नहीं मिल रही है.

रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. इस बार छत्तीसगढ़ से बीजेपी के सभी सांसद और अन्य दिग्गज नेता भी उम्मीद लगाए हुए थे कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, लेकिन उनकी उम्मीदें निराशा में बदल गईं.

छत्तीसगढ़ भवन में जुटे दिग्गज
छत्तीसगढ़ से सभी बीजेपी सांसद और नेता दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में इकट्ठा हुए थे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वहां उपस्थित थे. उन्हें उम्मीद थी कि जिन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाना है, उनके पास फोन आएगा. लेकिन किसी भी नेता के पास ऐसा कोई फोन नहीं आया, जिससे सभी निराश हो गए. आलम ये कि जिन नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का पास नहीं मिला था, वे पास की व्यवस्था में जुटे रहे.

अब राज्यमंत्री की उम्मीद
हालांकि कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से निराशा जरूर हुई है, लेकिन नेताओं को उम्मीद है कि जातिगत समीकरण को साधने के लिए बाद में किसी को राज्यमंत्री का पद मिल सकता है. बहरहाल इसके लिए सभी को अभी इंतजार करना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ का ये रहा है इतिहास
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ से अब तक सिर्फ 4 दिग्गज नेताओं को ही केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें विद्याचरण शुक्ल, बृजलाल वर्मा, पुरुषोत्तम कौशिक और मोतीलाल वोरा शामिल हैं. इसके अलावा, 14 नेता राज्यमंत्री बन चुके हैं. छत्तीसगढ़ से केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं की सूची इस प्रकार है:

नाम                           पद

  • विद्याचरण शुक्ल       केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
  • बृजलाल वर्मा           केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
  • पुरुषोत्तम कौशिक     केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
  • मोतीलाल वोरा          केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
  • अन्य 14 नेता            राज्यमंत्री

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft