रायपुर. रायपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों ने ई-चालान की अदायगी में बड़ी संख्या में कोताही दिखाई है. यातायात पुलिस का कहना है कि अब जुर्माना वसूलने के लिए अब वाहन चालकों के घर पर दस्तक दी जाएगी. इसके लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया है जो बकायेदार चालकों से सीधा संवाद करेगी. जरूरत पड़ी तो गाड़ी उठा ले जाएगी. सीधे लोक अदालत में बात की जाएगी.
भुगतान न होने पर जब्त होंगे वाहन
जो वाहन चालक जुर्माने की रकम जमा करने में असफल होंगे, उनके वाहनों को जब्त कर मामले को लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा. यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, स्मार्ट सिटी के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और आईटीएमएस तकनीक की मदद से नियम तोड़ने वालों को आसानी से चिन्हित किया जा रहा है. इसके बावजूद अधिकांश वाहन चालक चालान भरने के लिए यातायात कार्यालय नहीं पहुंचते, जिससे बकाया मामलों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है.
बढ़े जुर्माने और नई व्यवस्था का असर
नए मोटर यान अधिनियम के तहत जुर्माने की दरें कई गुना बढ़ा दी गई हैं. रेड लाइट जंप करने पर 300 की जगह अब 2000 रुपये और लापरवाह ड्राइविंग पर 1000 की जगह 2000 रुपये जुर्माना देना होगा. यातायात पुलिस ने शिकायतों के समाधान के लिए एक व्हाट्सएप नंबर (94791-91234) भी जारी किया है. नागरिक अपनी शिकायतें फोटो और घटना की पूरी जानकारी के साथ साझा कर सकते हैं. शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया गया है.
बकायेदारों तक पहुंचना अब चुनौतीपूर्ण
ई-चालान के तहत वसूली अभियान के दौरान पुलिस को कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कुछ चालकों ने अपने घरों के पते बदल लिए, तो कुछ शहर ही छोड़कर चले गए. ऐसे मामलों में, जब वाहन का नामांतरण नहीं किया गया था, तब चालान अभी भी पुराने मालिक के नाम पर ही जारी होता रहा. इस समस्या को दूर करने के लिए यातायात पुलिस नियमों को सख्ती से लागू करने पर जोर दे रही है. पिछले छह वर्षों में जारी 3,05,667 चालानों में से 1,21,684 मामलों में जुर्माना अभी भी लंबित है.
नागरिकों की भागीदारी से बदलेगी तस्वीर
यातायात पुलिस का यह कदम न केवल जुर्माने की वसूली बढ़ाएगा, बल्कि नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों की भागीदारी को भी प्रेरित करेगा. अब आम लोग नियम तोड़ने वालों की सूचना देकर यातायात सुधार अभियान में योगदान कर सकते हैं. पुलिस का यह प्रयास नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है और शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम है.
नक्सलियों के लिए सरकार का बड़ा ऑफर, सरेंडर करो लाखों रुपए का इनाम पाओ
बाबा साहब, भारतीय संविधान और मौजूदा खतरे
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft