Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़रैक नहीं और ट्रैक पर काम, कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट, लिस्ट देखकर करें सफर...

रैक नहीं और ट्रैक पर काम, कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट, लिस्ट देखकर करें सफर

 Newsbaji  |  Aug 20, 2024 12:25 PM  | 
Last Updated : Aug 20, 2024 12:25 PM
रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है.
रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है.

बिलासपुर. टाटानगर और भोपाल से चलने वाली दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें, जो 20 अगस्त को निर्धारित थीं, रैक की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दी गई हैं. रद्द होने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके साथ ही, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने के कार्य के कारण 29 अगस्त से 17 सितंबर तक विभिन्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

रद्द की गईं ट्रेनें:

  • 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस: 4 से 17 सितंबर तक.
  • 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस: 5 से 18 सितंबर तक.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस: 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा मार्ग से.
  • 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: 5 से 16 सितंबर तक आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ शहर मार्ग से.
  • 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: 5 से 16 सितंबर तक मेरठ शहर-खुर्जा-मिटावल-आगरा मार्ग से.

  • 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस: 4 से 15 सितंबर तक आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ सिटी मार्ग से.
  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस: 6 से 17 सितंबर तक मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा मार्ग से.
  • 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस: 6, 7, 10, 13 और 14 सितंबर को आगरा-मिटावल-गाजियाबाद-नई दिल्ली मार्ग से.

नियंत्रित की गई ट्रेनें

  • 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: 29 और 31 अगस्त, 2, 3, 4 और 5 सितंबर को असावती रेलवे स्टेशन पर 40 मिनट नियंत्रित होगी. 17 सितंबर को यह ट्रेन 45 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी.
  • 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस: 14 सितंबर को असावती रेलवे स्टेशन पर 45 मिनट नियंत्रित होगी.

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

  • 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: 12 सितंबर को 1 घंटा 30 मिनट, और 14 व 16 सितंबर को 1 घंटा देरी से रवाना होगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft