रायपुर. छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद विधायक व मंत्री पद से इस्तीफा हो चुका है. एक मंत्री पद पहले से खाली है. 2 नए मंत्री कौन बनेंगे, ये चर्चा का विषय बन गया है. इसे ही तय करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली पहुंच गए हैं. वहां आज इस पर फैसला हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि इसका ऐलान बाद में किया जाएगा. तब तक सभी को इंतजार करना होगा.
बता दें कि कैबिनेट में एक जगह खाली होने के अलावा मौजूदा मंत्रियों में से भी 2 को बदलने पर चर्चा की जा रही है. सीएम साय सोमवार रात दिल्ली के लिए रवाना हुए. आज वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करेंगे.
माना जा रहा है कि इन मुलाकातों में प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी बात होगी. संगठन से मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर निर्देश मिल सकते हैं. बुधवार या गुरुवार को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ लौटेंगे. तब कैबिनेट विस्तार पर बड़ा ऐलान संभावित है.
इनके नामों पर जारी है चर्चा
पूर्व मंत्रियों में
नए-पुराने विधायकों में
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft