दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवान नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए. वहीं विस्फोट से 10 जवान व ड्राइवर शहीद हो गए.
घटना दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर क्षेत्र में हुई है. यहां इंटेलिजेंस से पता चला था कि बड़े कैडर के कई नक्सली जमा हैं. तब डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. घटना सर्चिंग से लौटने के दौरान हुई है. दरअसल नक्सलियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया गया. इससे 10 डीआरजी जवान वाहन के चालक सीधे चपेट में आ गए.
बड़ी चूक की वजह से घटना
नक्सल ऑपरेशन से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि पतझड़ के मौसम में नक्सलियों का मुवमेंट बढ़ जाता है. इस समय ही वह सबसे ज्यादा सुरक्षाबलों पर हमला करते हैं. विजिबिलिटी बहुत क्लियर हो जाते हैं, जिसके कारण नक्सली इस समय अपनी कायराना करतूतों को अंजाम देने में कामयाब भी होते हैं.
सीएम बघेल व राज्यपाल ने जताया दुख
नक्सलियों के इस कायराना करतूत को लेकर रोष व्याप्त है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. केंद्र शासन और राज्य शासन समन्वयपूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध हैं.
दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023
हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके…
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम को किया फोन
इन सबके बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर हाल जाना है. साथ ही हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft