Wednesday ,December 04, 2024
होमछत्तीसगढ़सादी वेशभूषा में पहुंचे नक्सली, मोबाइल टावर में लगा दी आग...

सादी वेशभूषा में पहुंचे नक्सली, मोबाइल टावर में लगा दी आग

 Newsbaji  |  Dec 02, 2024 11:27 AM  | 
Last Updated : Dec 02, 2024 11:27 AM
बीजापुर में नक्सल‍ियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी.
बीजापुर में नक्सल‍ियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी.

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड़ गांव में नक्सलियों ने रविवार रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने जिओ कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना की सूचना जिओ टीम द्वारा तोयनार थाना को दी गई, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, नक्सली सादी वेशभूषा में मोरमेड़ पहुंचे और मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त करने की योजना बनाई. उन्होंने लकड़ी के बड़े-बड़े लट्ठों को इकठ्ठा किया और उनमें आग लगाकर टावर में लगे उपकरणों को जला डाला. इस घटना से क्षेत्र में संचार व्यवस्था बाधित हो गई है. टावर में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

घटनास्थल पर मिले नक्सलियों के पर्चे
घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से जारी पर्चे बरामद हुए हैं. इन पर्चों में नक्सलियों ने सरकार और विकास योजनाओं के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना केंद्र सरकार की यूएसओएफ (सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि) योजना के तहत स्थापित इस टावर को निशाना बनाने के इरादे से की गई. इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधा का विस्तार किया जा रहा है.

विकास कार्यों से बौखलाए नक्सली
पुलिस का मानना है कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से नक्सली बौखलाए हुए हैं. संचार सुविधाओं के विस्तार से नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में कमी आ रही है, जो उनकी इस कार्रवाई का प्रमुख कारण हो सकता है.

पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की गई है. नक्सलियों की इस हरकत ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft