दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पूर्व सीपीएम नेता को बीजेपी के लिए काम करने के नाम पर मौत के घाट उतार दिया है. नक्सली इससे पहले उसके बेटे को भी पुलिस की मुखबिर करने के शक पर हत्या कर चुके हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली गांव में हुई है. पूर्व में जनपद सदस्य और सरपंच रह चुके जोगा नक्सलियों के निशाने पर था. दरअसल वह पहले सीपीएम का सदस्य था. लेकिन, बाद में कांग्रेस में शामिल हो गया. इस वक्त उसकी पत्नी जनपद सदस्य है.
बीते चुनावों में जोगा बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे, जिसके बाद नक्सलियों के निशाने पर आ गए थे. आपको बता दें कि करीब 6 साल पहले पहले जोगा के बेटे हरीश पोडियामी को नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक पर जनअदालत लगाकर हत्या कर चुके हैं.
अब ये घटना बीते शुक्रवार की रात हुई, जब नक्सलियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से जोगा को मौत के घाट उतार दिया. इसके साथ ही पर्चा भी फेंका गया है. इसमें जोगा के बीजेपी के लिए काम करने की बात लिखी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft