Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़नक्सलियों ने उपसरपंच का किया अपहरण, आज जनअदालत लगाए जाने की खबर, रिहाई का प्रयास जारी...

नक्सलियों ने उपसरपंच का किया अपहरण, आज जनअदालत लगाए जाने की खबर, रिहाई का प्रयास जारी

 Newsbaji  |  Jun 28, 2023 02:39 PM  | 
Last Updated : Jun 28, 2023 02:39 PM
नक्सलियों ने उपसरपंच का अपहरण कर लिया है, जिसे छुड़ाने की कोशिश जारी है.
नक्सलियों ने उपसरपंच का अपहरण कर लिया है, जिसे छुड़ाने की कोशिश जारी है.

सुकमा. छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक उपसरपंच के अपहरण की खबर है. इसके साथ ही उसकी सफल रिहाई की कोशिश की जा रही है. जबकि आज नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाए जाने की खबर है.

बता दें कि सुकमा जिले की बुरकापाल पंचायत में माड़वी गंगा उपसरपंच है. ताड़मेटला स्थित उसके घर से नक्सलियों ने उसे उठा लिया और फिर अपने साथ जंगल ले गए. बहरहाल नक्सली उसे किस वजह से उठाए हैं इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन, जनअदालत लगाए जाने की खबर से पर‍िजन के साथ ही पुलिस व प्रशासन के लोग दहशत में हैं.

रिहाई की कोश‍िश जारी
बता दें कि कई सामाजिक संगठनों और समाज की ओर से उपसरपंच माड़वी की सकुशल रिहाई के लिए कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए नक्सलियों से संपर्क की कोशिश जारी है.

लगातार कार्रवाई से हैं बैकफुट पर
दरअसल, पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान इन दिनों ऑपरेशन मानसून चला रहे हैं. इससे नक्सली भी बैकफुट पर हैं. जवाबी कार्रवाई और अपना दबदबा कायम करने के लिए वे कई तरीके अपना रहे हैं. इसे भी उसी का हिस्सा माना जा रहा है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft