सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों की एक और कायराना करतूत सामने आई है. यहां के एक गांव में इन्होंने एक ग्रामीण के घर आईईडी को रखा था. अचानक यह ब्लास्ट हो गया.
इससे घर में मौजूद 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इसमें एक महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है. वहीं एसपी किरण चव्हाण ने भी घटना की पुष्टि की है. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों व उसके अंदरूनी इलाकों में नक्सली कई तरीकों से आदिवासियों को मोहरे की तरह इस्तेमाल करते रहे हैं. चाहे उनसे आंदोलन कराना हो या फिर सामान पहुंचाने या लाने का काम हो.
इसी तरह पुलिस व सुरक्षाबलों से बचने के लिए कई बार आईईडी जैसे घातक हथियार भी ग्रामीणों के घरों में रख दिया जाता है. ऐसे मामलों में यदि कोई ग्रामीण पकड़ में आ जाए तो नक्सली ठहरा दिए जाते हैं. तो वहीं नक्सलियों के डर से कुछ कह नहीं पाते.
वहीं अब घर में रखे आईईडी के ब्लास्ट की खबर है. आपको बता दें कि ये मामला सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र का है. यहां के भीमापुरम गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण के घर में आईईडी रख दिया था. यह अचानक विस्फोट हो गया. तब घर में मौजूद 2 महिलाएं सीधे इसकी चपेट में आ गईं. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं एक महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft