सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पामलूर जंगल-पहााड़ी में सोमवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने किस्टाराम एरिया कमेटी के एक प्रमुख सदस्य लोकेश को मार गिराया. लोकेश की नक्सल गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय भूमिका थी. इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को घटना स्थल से नक्सली के शव और हथियार भी मिले.
बता दें कि किस्टाराम और कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रविवार को नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था. इस अभियान में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), बस्तर फाइटर, 206 कोबरा, 208 कोबरा और 131 सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी शामिल थी. अभियान के दौरान पामलूर के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई, जिसमें लोकेश मारा गया.
पिछले कुछ महीनों में सुकमा, दंतेवाड़ा, और नारायणपुर जिलों में कई बड़ी मुठभेड़ें हुई हैं. सितंबर में सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने एक अन्य बड़े नक्सली नेता को मार गिराया था. इस तरह की मुठभेड़ें सुरक्षा बलों के लिए बड़ी जीत साबित हो रही हैं.
जारी है सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद पामलूर के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. मुठभेड़ के स्थान से मिले हथियारों और नक्सली की पहचान से यह पुष्टि हुई है कि मारा गया व्यक्ति किस्टाराम एरिया कमेटी का सदस्य था. इसके अलावा, इलाके में और भी नक्सली मौजूद हो सकते हैं, इस आशंका के चलते सुरक्षा बलों ने अपने ऑपरेशन को और तेज कर दिया है.
बैकफुट पर हैं नक्सली
बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों के परिणामस्वरूप नक्सली समूहों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. सुरक्षा बलों की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों ने नक्सलियों के बड़े नेताओं को निशाने पर लिया है. मुठभेड़ों के अलावा कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft