नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुबह करीब तीन बजे मुठभेड़ शुरू हुई और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. सुरक्षा बल क्षेत्र में व्यापक नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में बड़े सर्च अभियान की शुरुआत की. यह अभियान नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.
चुनौतीपूर्ण हैं भौगोलिक हालात
अबूझमाड़ क्षेत्र अपनी जटिल भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है. यह घना जंगल और ऊबड़-खाबड़ इलाकों वाला क्षेत्र नक्सलियों के लिए छिपने का एक मजबूत गढ़ है. सुरक्षा बलों को मुठभेड़ के दौरान कठिन हालात का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने कहा कि टीम क्षेत्र में पूरी सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दे रही है.
अब तक ये स्थिति
एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है. अभी तक किसी प्रकार की हानि या नक्सलियों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. विस्तृत विवरण अभियान के समापन के बाद ही उपलब्ध कराया जाएगा. मुठभेड़ के कारण आसपास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
लौटने के बाद आएंगी अहम जानकारियां
यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है. इस अभियान का उद्देश्य नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना और स्थानीय निवासियों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है. अधिकारियों का कहना है कि अभियान के पूरा होने के बाद नक्सलियों की योजना और उनके प्रभाव क्षेत्र को लेकर अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.
ड्यूटी कर घर लौट रहे आरक्षक की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
सिनेमाघर में बड़ी लूट: पुष्पा-2 की कमाई लूटी, CCTV कैमरे का DVR लेकर फरार हुए नकाबपोश
धूल ने दिया धोखा, हैवी गाड़ी ने बाइक को ठोंका, 1 की दर्दनाक मौत
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft