बीजापुर. छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों व पुलिस जवानाें ने नक्सल कैंप को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है. मौके से विस्फोटकों के साथ ही दैनिक उपयोग के सामान व नक्सल साहित्य भी बरामद किए गए हैं. जबकि 3 से 4 नक्सलियों को मार गिराने का भी दावा किया जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि बीजापुर क्षेत्र के ग्राम ईसुलनार से लगे पहाड़ व जंगल में व पहाड़ में प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के कंपनी नंबर 2 कमांडर वेल्ला मोड़ियाम, डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम, गंगालूर एसी सचिव दिनेश मोड़ियम, डीवीसीएम भास्कर, एसीएम वर्गीश समेत 40 से 50 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी है. तब संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया.
मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली
जवान कैंप के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. तब सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. काफी दर तक चले मुठभेड़ के बाद कमजोर पड़ते नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले. तब जवानों ने मौके की तलाशी ली.
सर्चिंग में मिले ये सामान
खून के धब्बे व घसीटने के निशान
पुलिस मौके पर नक्सलियों के मारे जाने का दावा कर रही है. इसके पीछे तर्क ये है कि सर्चिंग के दौरान उन्हें बड़े पैमाने पर खून बहने के निशान मिले हैं. खून के धब्बे के अलावा घसीटने के भी निशान पड़ गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि 3 से 4 नक्सली मारे गए होंगे.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft