Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़बलौदाबाजार हिंसा में शामिल लोगों का बताएं नाम, जारी हुआ नंबर...

बलौदाबाजार हिंसा में शामिल लोगों का बताएं नाम, जारी हुआ नंबर

 Newsbaji  |  Jun 18, 2024 02:18 PM  | 
Last Updated : Jun 18, 2024 02:18 PM
बलौदाबाजार हिंसा के मामले में जिला प्रशासन ने अपील की है.
बलौदाबाजार हिंसा के मामले में जिला प्रशासन ने अपील की है.

रायपुर. बलौदाबाजार में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के उपाय किए हैं. साथ ही प्रशासन ने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अवैधानिक, गैर कानूनी या शांति भंग करने वाली गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें.

बता दें कि जारी की गई अपील सूचना में ये भी कहा गया है कि यदि कोई भी समूह अवैधानिक गतिविधि कर रहा हो या शांति भंग करने की योजना बना रहा हो, तो इसकी जानकारी तुरंत जिला कंट्रोल रूम को दें. इसके लिए मोबाइल नंबर 94791-90629 को सार्वजनिक किया गया है, ताकि इस पर आम नागर‍िक जानकारी दे सकें. यह भी स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

ये है पूरा मामला
बीते 15 और 16 मई की रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल के पूज्य जैतखाम में तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, समाज के लोग पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे और न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे. इस दौरान, गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की.

इधर जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास जमा हो गए और प्रदर्शन हिंसक हो गया. उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग लगा दी, जिसमें 20-30 पुलिसकर्मी घायल हो गए और सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिला प्रशासन ने इस घटना से सबक लेते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैधानिक गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम में दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके और जिले में शांति बनी रहे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft