Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़पीएम मोदी नगरनार स्टील प्लांट का करेंगे उद्घाटन, इस्पात सचिव पहुंचे जायजा लेने, NMDC के CMD भी मौजूद...

पीएम मोदी नगरनार स्टील प्लांट का करेंगे उद्घाटन, इस्पात सचिव पहुंचे जायजा लेने, NMDC के CMD भी मौजूद

 Newsbaji  |  Aug 23, 2023 11:25 AM  | 
Last Updated : Aug 23, 2023 11:25 AM
नगरनार स्टील प्लांट को पीएम मोदी देश को करेंगे समर्पित.
नगरनार स्टील प्लांट को पीएम मोदी देश को करेंगे समर्पित.

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला स्थित एनएमडीसी का नगरनार स्टील प्लांट प्रोडक्शन के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: अगले महीने इसका उद्घाटन करेंगे. इससे पहले जायजा लेने के लिए इस्पात सचिव नागेंद्रनाथ सिन्हा पहुंच चुके हैं. वे बस्तर कलेक्टर व एसपी के साथ प्लांट का मुआयना कर जरूरी जानकारी ले रहे हैं.

बता दें कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तर जिले की बहुप्रतीक्षित स्टील प्लांट है, जिसे एनएमडीसी की ओर से तैयार किया गया है. इसमें कमीशनिंग का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए करीब 4 दिन पहले एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी समेत 4 अन्य डायरेक्टर्स यहां पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, अभी भी उनके निर्देशन में उद्घाटन से पूर्व काम शुरू कराया जा रहा है. ट्रायल्स लिए जा रहे हैं और प्रोडक्शन भी ट्रायल के तौर पर ही किए जा रहे हैं.

पीएम के आगमन से पहले पुष्टि
अभी प्लांट का काम पहले से ही पूरा हो जाना और प्रोडक्शन बिल्कुल शुरू हो जाना सुनिश्चित किया जा रहा है. उद्देश्य यही है कि सितंबर माह में जब प्रधानमंत्री मोदी इसे देश को समर्पित करें तो यह उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार रहे. इस्पात सचिव के निरीक्षण को इसी नजर‍िए से देखा जा रहा है. उनकी पुष्टि व रिपोर्ट के बाद दिल्ली में पीएम के दौरे का अंतिम खाका तैयार कर प्रोटोकाल आदि का निर्धारण कर दिया जाएगा.

25 हजार करोड़ आई लागत
जानकारी के अनुसार, नगरनार स्टील प्लांट के निर्माण में एनएमडीसी के करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. निर्माण पूरा होने के बाद शुरुआत में एचआर क्वाइल बनाकर ट्रायल किया गया था, जो सफल रहा. इसके बाद अन्य निर्माण कार्यों की बारी-बारी से कमिशनिंग की गई है. इस स्टील प्लांट को बस्तर के सपनों का कारखाना माना जा रहा है, क्योंकि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की खासी उम्मीद है.

ये भी हैं खास

  • प्लांट की मंजूरी मिली- 2008
  • उत्पादन क्षमता- 3 मिलियन टन सालाना
  • प्लांट की लागत- 25 हजार करोड़ रुपये.
  • तैयार होना था- 2 साल पहले
  • देरी की वजह- कोरोना संक्रमण
  • संचालन व मेंटेनेंस का जिम्मा- मेकॉन कंपनी (एनएमडीसी की यूनिट)

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft