Monday ,November 25, 2024
होमछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: अब बेटियों के खाते में 35 हजार, कुल खर्च 50 हजार रहेगा यथावत...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: अब बेटियों के खाते में 35 हजार, कुल खर्च 50 हजार रहेगा यथावत

 Newsbaji  |  Mar 21, 2024 01:24 PM  | 
Last Updated : Mar 21, 2024 01:24 PM
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में राशि व्यय में बदलाव किया गया है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में राशि व्यय में बदलाव किया गया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के व्यय मापदंड में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब बेटियों के खाते में 21 हजार की जगह सीधे 35 हजार रुपये डाले जाएंगे. हालांकि कुल खर्च 50 हजार रुपये यथावत रहेगा. यानी अन्य खर्चों में कटौती कर इसकी भरपाई की जाएगी. साफ है कि विवाह खर्च और सामग्री कम कर खाते में पैसे ज्यादा आएंगे, जो बेटियों के भविष्य के लिए बेहतर होगा.

बता दें कि ये आदेश आगामी वर्ष 2024-25 यानी 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी. पहले वधु के खाते में 21 हजार रुपये दिए जाते थे. वहीं 15 हजार रुपये की सामग्री के रूप में बर्तन, एक सिंगल बेड का गद्दा, एक छोटी आलमारी आदि दिया जाता था. अब ये सामग्री न देकर इसके बदले राशि का भुगतान किया जाएगा. इसके बाद वर-वधु अपने अनुसार सामग्री खरीद सकेंगे.

बीते दिनों हुए सामूह‍िक विवाह समारोहों में सामग्री खरीदी के मामलें में अनियमितताओं की शिकायतें आई थीं. माना जा रहा है कि इसी के चलते सामग्री खरीदी में कटौती करते हुए इसकी रकम खाते में जमा होने वाले भुगतान से जोड़ दिया गया है.

इस तरह खर्च होंगे 50 हजार

  • 8 हजार रुपये- भवन किराया, प्रति जोड़ा 20 अतिथियों के लिए भोजन एवं नाश्ता आदि, बैठक व्यवस्था पर व्यय, विवाह का फोटो व प्रमाण पत्र, आकस्मिक व्यय और परिवहन व्यय
  • 7 हजार रुपये- उपहार सामग्री के रूप में वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री, जूते-चप्पल, चुनरी, साफा, मंगलसूत्र, आदि.
  • 35 हजार रुपये- वधु को ड्राफ्ट या फिर बैंक खाते के माध्यम से भुगतान.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft