रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के व्यय मापदंड में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब बेटियों के खाते में 21 हजार की जगह सीधे 35 हजार रुपये डाले जाएंगे. हालांकि कुल खर्च 50 हजार रुपये यथावत रहेगा. यानी अन्य खर्चों में कटौती कर इसकी भरपाई की जाएगी. साफ है कि विवाह खर्च और सामग्री कम कर खाते में पैसे ज्यादा आएंगे, जो बेटियों के भविष्य के लिए बेहतर होगा.
बता दें कि ये आदेश आगामी वर्ष 2024-25 यानी 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी. पहले वधु के खाते में 21 हजार रुपये दिए जाते थे. वहीं 15 हजार रुपये की सामग्री के रूप में बर्तन, एक सिंगल बेड का गद्दा, एक छोटी आलमारी आदि दिया जाता था. अब ये सामग्री न देकर इसके बदले राशि का भुगतान किया जाएगा. इसके बाद वर-वधु अपने अनुसार सामग्री खरीद सकेंगे.
बीते दिनों हुए सामूहिक विवाह समारोहों में सामग्री खरीदी के मामलें में अनियमितताओं की शिकायतें आई थीं. माना जा रहा है कि इसी के चलते सामग्री खरीदी में कटौती करते हुए इसकी रकम खाते में जमा होने वाले भुगतान से जोड़ दिया गया है.
इस तरह खर्च होंगे 50 हजार
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft