बिलासपुर. मध्यप्रदेश के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर सिंहपुर स्टेशन में दो मालगाड़ियों के बीच आमने-सामने की तेज टक्कर हो गई है, जिससे ट्रेनों में आग लग गई. सुबह हुई इस घटना से इंजन समेत 9 वैगन पटरी से उतर गए. इससे एक लोको पायलट की मौत हो गई तो बाकी घायल हैं. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ की इस रूट पर चलने वाली 8 ट्रेनों को 19 अप्रैल यानी आज के लिए रद्द कर दिया गया है. ऐसे में उस रूट पर सफर करने की योजना बना रहे हों तो लिस्ट देखकर ही घर से निकलें.
आज ये ट्रेन हैं रद्द
1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू
2. शहडोल से अंबिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अंबिकापुर मेमू
3. अंबिकापुर से अनूपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू
4. अनूपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू
5. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू
6. अंबिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अंबिकापुर-शहडोल
7. शहडोल से अंबिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल -अंबिकापुर मेमू
8. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
कल 20 अप्रैल को भी रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
1. मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मेमू
2. अंबिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अंबिकापुर -शहडोल मेमू
ये ट्रेन रिशेड्यूल
1. दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी.
ये ट्रेनें रास्ते में हुईं रद्द
1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द
2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द
3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर –अंबिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द
दूसरे रूट से चल रहीं ये ट्रेनें
1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया
2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft