Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़गरियाबंद में जहरीले सांप के डसने से मां-बेटी की मौत, गांव में पसरा मातम, बरसात में रहें सतर्क...

गरियाबंद में जहरीले सांप के डसने से मां-बेटी की मौत, गांव में पसरा मातम, बरसात में रहें सतर्क

 Newsbaji  |  Aug 08, 2024 03:52 PM  | 
Last Updated : Aug 08, 2024 03:52 PM
गरियाबंद मे सांप काटने से मां-बेटी की मौत हो गई है.
गरियाबंद मे सांप काटने से मां-बेटी की मौत हो गई है.

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जहरीले सांप के डसने से मां-बेटी की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है.

बता दें कि भसेरा गांव निवासी कृष्णा साहू अपनी पत्नी लता साहू और चार बच्चों के साथ रात में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे. देर रात अचानक एक जहरीला सांप घर में घुस आया और लता साहू (40 वर्ष) और उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या साहू (13 वर्ष) को डस लिया. ऐश्वर्या, जो कक्षा 9 की छात्रा थी, अपनी मां के साथ सो रही थी. सांप के डसते ही लता और ऐश्वर्या की हालत बिगड़ने लगी.

अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

घटना की जानकारी मिलते ही तड़के सुबह कृष्णा साहू ने तुरंत लता और ऐश्वर्या को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया. स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मां-बेटी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत महासमुंद के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया.

रास्ते में हुई मां की मौत

महासमुंद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही लता साहू ने दम तोड़ दिया. उनकी मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, ऐश्वर्या को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन सांप का जहर इतना तेज था कि उसे बचाया नहीं जा सका.

बाकी बच्चों की भी कराई जांच

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कृष्णा साहू के तीनों बच्चों - वंदना साहू (8 वर्ष), खुशी साहू (5 वर्ष), और भुनेश्वर (3 वर्ष) को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया. तीनों बच्चों की जांच की गई और वे सुरक्षित पाए गए. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें कोई खतरा नहीं होने की पुष्टि की.

गांव में शोक का माहौल

भसेरा गांव में इस हादसे के बाद से शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. गांव के लोग कृष्णा साहू और उनके बच्चों के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता कर रहे हैं.

सांपों का बढ़ा खतरा

गांव में सांपों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बरसात के मौसम में विशेषकर ऐसे हादसे बढ़ जाते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, खेतों और जंगलों के नजदीक बसे गांवों में सांपों का आना आम बात है, लेकिन यह घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक है. ग्रामीणों को जागरूक करने और उन्हें सुरक्षा के उपाय बताने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता है.

रहना होगा सतर्क

प्रशासन ने इस घटना के बाद ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात में सोते समय विशेष सावधानी बरतें. घरों के आसपास सफाई रखें और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर सुलाएं. साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र या प्रशासन को सूचित करें ताकि समय पर मदद मिल सके.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft