रायपुर.छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत सेतुबंध आसन का वल्र्ड रिकार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए शनिवार की सुबह दो हजार से अधिक ने योगाभ्यास किया. यह अभ्यास रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्वर्गीय बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया गया. आयोग द्वारा 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सेतुबंध आसान का सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा.
कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हजारों लोगों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कर गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना स्थान दर्ज कराया जाएगा. योग आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व को बताने के लिए व स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति प्रेरित करने के लिए उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
पहले भी गोल्डन बुक में दर्ज है नाम
छत्तीसगढ़ योग आयोग पहले भी गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना स्थान बना चुका है. सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में आधे घंटे तक सेतुबंध आसान के साथ-साथ अन्य आसनों, प्राणायामो तथा ध्यान का अभ्यास भी कराया जाएगा.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft