रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ विधानसभा में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 13.15 घंटे की चर्चा के बाद आखिरकार ध्वनि मत से गिर गया। इसके साथ ही रात के 1.28 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा का 14वां सत्र समाप्त करने की घोषणा भी हो गई। यह सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था। अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष ने सरकार पर मुख्य रूप से वादा खिलाफी का आरोप लगाया था। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में दिन पर दिन बदलाव ला रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि, विपक्ष के सदस्यों ने हमें हमारे वादों को याद दिलाया। 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी, जो छत्तीसगढ़ की आत्मा, जनता जनार्दन की इच्छा और पुरखों के सपने को समझ नहीं पाए और अपना वादा पूरा नहीं कर पाए, वे आज हमें वादा याद दिला रहे हैं। हमारी सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का स्लोगन लेकर चल रही है। हमने किसानों, राज्य के लोगों का भला करने के लिए कर्ज लिया। हम व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजना बना रहे है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सुपोषण को ध्यान में रखकर काम कर रहे है। दो वर्ष कोरोना के बावजूद स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन लागू किया है इसके तहत हर घर को नल से जल देने की योजना है। हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए पानी का इंतजाम किस तरह होगा। इसकी कोई प्लानिंग केन्द्र सरकार नहीं की है। जब पानी ही नहीं होगा तो हर घर में नल से जल कैसे पहुंचाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में हम जल का प्रबंधन करने के लिए नरवा उपचार कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, ताकि जल की व्यवस्था बेहतर हो। नरवा प्रोजेक्ट के जरिए जल संरक्षण कर रहे हैं ताकि सतही जल का उपयोग हो सके। हमने हाट-बाजार क्लिनिक योजना शुरू की और शहर में स्लम स्वास्थ्य योजना बनाई। आज पूरे प्रदेश में आत्मानंद स्कूल की मांग है। मैंने 27 विधानसभा का दौरा किया है।
बैंकों की बढ़ी मांग
आज आदिवासी क्षेत्रों में बैंक की मांग आ रही है। आम जनता की मांग है बैंक खोलने के लिए। क्योंकि हमने शासन के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों के जेब में राशि पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, आप इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं कि हम ग्रामीण गौपालकों से गोबर की खरीदी कर रहे हैं। गौमूत्र की खरीदी करने जा रहे हैं। क्या यह मुद्दा अविश्वास के लायक है? गोधन न्याय योजना की देश-दुनिया में तारीफ हो रही है और आपने इसे अविश्वास का मुद्दा बनाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह हमारा वादा है कि हम किसानों का पूरा धान खरीदेंगे चाहे केंद्र से राशि मिले या न मिलें। केंद्र सरकार राशि दे या नहीं दे। चावल खरीदे या नहीं खरीदे। हम किसानों से धान समर्थन मूल्य में खरीदेंगे। हमने जो वादा किया वह निभाया है। हम किसी भी स्थिति में अन्नदाताओं के साथ धोखा नहीं करेंगे।
नक्सली दवाब में है- सीएम भूपेश
आज राज्य के आदिवासी अंचल की समूह की महिलाएं सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी बात रख रही हैं। उन्हें काम भी मिल रहा है और सम्मान भी मिल रहा है। राजनांदगांव से अंतागढ़, नारायणपुर, ओरछा-बारासूर तक सड़क बनी है। आज नक्सली दबाव में हैं। अब वह छत्तीसगढ़ से पलायन कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 14 नक्सल प्रभावित जिले, 18 फीसद झोपड़ी, 40 प्रतिशत गरीबी सहित कई समस्याएं हमको विरासत में मिली थी।
राज्य में 58 कोयला खदानें
मुख्यमंत्री ने राज्य में कोयले की अफरा-तफरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपने जवाब में कहा कि राज्य में 58 कोयला खदानें हैं, जिसमें से 52 खदाने भारत सरकार के अधीन एसईसीएल द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, हमने बिना किसी भेद-भाव के सब की जांच कराई है। जहां गड़बड़ी मिली है, वहां कार्यवाही ती जा रही है।
अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष बोले
सदन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि,उनके मंत्रियों-विधायकों को ही सरकार पर भरोसा नहीं है। केवल हमारा नहीं जनता का भी विश्वास इस सरकार ने खो दिया है। घोषणा पत्र को देखकर ही जानता वोट देती है। जिन घोषणाओं के बल पर यह सरकार आई है, मुश्किल से आधे अधूरे घोषणाओं को ये पूरा किए हैं। दुर्भाग्यजनक है की जो घोषणापत्र बनाए हैं वे सदन में नहीं है, जो क्रियान्वयन समिति बनी है उसमे भी वो नहीं है।
धरमलाल कौशिक ने बताया कि, युवा हमारे उपेक्षित हैं। जिस प्रकार से महिलाओं के वोट लिए गए, लेकिन शराब के कारण प्रदेश की क्या स्थिति है किसी से छुपी नहीं है। जो चार पन्ने के आरोप में तथ्य दिए गए उसे काटने की स्थिति में नहीं हैं। जब सरकार के मंत्री का मुख्यमंत्री में विश्वास नहीं है। यदि विधायक मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, विधायक मंत्री पर हत्या करवाने के आरोप लगाए, विधायक मंत्री पर प्रश्नचिन्ह लगाए तो सरकार में विश्वास कहां है। जब विधायक ही सरकार पर विश्वास नहीं कर रहे है तो जनता क्या विश्वास करेगी।
विधानसभा की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दोपहर 12.06 बजे से शुरू हुई चर्चा आधी रात के बाद करीब 1.19 बजे तक चलती रही। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 21 मंत्रियों-विधायकों ने भाषण दिया। बोलने वालों में बृजमोहन अग्रवाल, मोहन मरकाम, पुन्नूलाल मोहले, रविंद्र चौबे, रंजना साहू, धनेंद्र साहू, शिवरतन शर्मा, धर्मजीत सिंह, डॉ. शिव डहरिया, केशव चंद्रा, अमरजीत भगत, अजय चंद्राकर, मोहम्मद अकबर, सौरभ सिंह, देवेंद्र यादव, नारायण चंदेल, शैलेश पाण्डेय, रजनीश कुमार सिंह, संतराम नेताम और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक रहें।
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft