Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़दुर्ग, रायपुर व सरगुजा के संयुक्त संचालक समेत 10 अफसर सस्पेंड, स्कूल शिक्षा मंत्री चौबे का दिखा एक्शन मोड...

दुर्ग, रायपुर व सरगुजा के संयुक्त संचालक समेत 10 अफसर सस्पेंड, स्कूल शिक्षा मंत्री चौबे का दिखा एक्शन मोड

 Newsbaji  |  Aug 01, 2023 05:14 PM  | 
Last Updated : Aug 03, 2023 06:06 PM
स्कूल शिक्षा विभाग के 10 अफसर सस्पेंड.
स्कूल शिक्षा विभाग के 10 अफसर सस्पेंड.

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही मंत्री रवींद्र चौबे एक्शन मोड में आ गए हैं. सहायक शिक्षक एलबी व शिक्षकों के प्रमोशन व नवीन पदस्थापना में अन‍ियमितता की शिकायतें विभिन्न संभागों से आई थी. इसी के मद्देनजर तीन संयुक्त संचालकों के साथ ही रायपुर संभाग में गठित समिति के 7 अन्य सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.

 हाल ही में प्रदेशभर में सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक व प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक व शिक्षक से मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति दी गई है. विभिन्न संभागों में संयुक्त संचालक के नेतृत्व में गठित समिति ने इसके लिए काउंसिलिंग आयोजित कर शिक्षकों की सूची व नए स्कूलों में पदस्थापना की गई. बाद में चहेतों को उनकी मनपसंद स्कूल देने के लिए मिलीभगत की गई. रिक्त सीटों की जानकारी छिपा दी गई और लेनदेन कर नजदीकी स्कूलों में पैसे देने वालों को पदस्थ करने का खेल सामने आया. इसी के बाद ये कार्रवाई की गई है.

इन संभागों में हुआ खेल

  • सरगुजा
  • रायपुर
  • दुर्ग
  • बिलासपुर

बिलासपुर में हो चुकी कार्रवाई
सबसे पहले बिलासपुर में इस तरह का खेल सामने आया था. तब बिलासपुर के प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षक और उनके कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क को निलंबित कर दिया गया था. इसी कड़ी में अब सरगुजा, रायपुर और दुर्ग में भी कार्रवाई की गई है.

इन जेडी को किया निलंबित

  • के. कुमार, तत्कालीन संयुक्त संचालक शिक्षा, रायपुर
  • जीएस मरकाम, प्रभारी संयुक्त संचालक, दुर्ग
  • हेमंत उपाध्याय, प्रभारी संयुक्त संचालक, सरगुजा

रायपुर में जेडी समेत समिति के ये सदस्य सस्पेंड

  • सीएस ध्रुव, डीईओ भाठापारा
  • आरके वर्मा, प्राचार्य डाइट, रायपुर
  • डीएस ध्रुव, सहायक संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर
  • शैल सिन्हा, सहायक संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर
  • उषा किरण खलखो, सहायक संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर
  • संजय पुरी गोस्वामी, खंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा, रायपुर
  • एसके गेंदले, खंड शिक्षा अधिकारी स‍िमगा, बलौदाबाजार-भाटापारा

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft