बालोद. बालोद पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइलों को खोज निकाला है। अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए तो मिलना मुश्किल होता है। लेकिन जिले की सायबर सेल की टीम की मदद से 154 मोबाइल को खोज निकाला गया हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने जिन शिकायकर्ताओं के मोबाइल फोन खोज निकाले हैं। उन्हें जिले के एसपी व कलेक्टर की मौजूदगी में बुलाकर वापस भी किए गए।
4 राज्यों और 7 जिलों में चला अभियान
साइबर सेल टीम के प्रयास से 154 मोबाइलों को महज़ डेढ़ माह में टीम ने खोज निकाला है। बता दें कि मोबाइल बालोद जिले से गुम हुआ था। लेकिन तलाश के लिए हैदराबाद, तेलंगाना, भोपाल, मध्यप्रदेश, नागपुर, महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी, कांकेर, महासमुंद और जगदलपुर से खोज निकाला। आवेदकों ने मोबाइल पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया तो वहीं मोबाइल हाथ मे लेकर चेहरे खिल उठे।
बता दे कि, पुलिस टीम ने सर्विलांस में रखे मोबाइल के चालू होते ही उन पर कॉल लगाया और बात की। मोबाइल जिसने भी उठाया उसने पुलिस का नाम सुनकर स्वीकार कर लिया कि यह मोबाइल उसे कहीं पड़ा मिला है। उसने मोबाइल सायबर सेल भेजना की बात भी मान ली। इस तरह धीरे-धीरे कर पुलिस इतने मोबाइल जुटा पाए।
मोबाइल वितरण के लिए आयोजित हुआ प्रोग्राम
बालोद मुख्यालय के टाउनहॉल में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के माध्यम से मोबाइल को तलाश कर गुम मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गय़ा। जहां कलेक्टर जनमेजय महोबे, एसपी गोवर्धन राम ठाकुर, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, डीएसपी राजेश बागड़े, साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft