भिलाई. आंध्रप्रदेश के अक्कूपल्ली में समरालु कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस भव्य आयोजन में आंध्रप्रदेश के लोग देवी माता की पूजा-अर्चना करते हैं. माता की पूजा अर्चना में इस साल भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल होंगे. इसके लिए वे ट्रेन से आंध्रा प्रदेश के अक्कूपल्ली के लिए रवाना हुए है.
पूरी तरह से साउथ इंडियन वेश भूषा धारण करके विधायक यादव माता की पूजा अर्चना में शामिल होने जा रहे हैं. बता दें कि विधायक देवेंद्र यादव लगतार भेंट मुलाकात कर रहे हैं. इसी भेंट मुलाकात के दौरान जब वे वार्ड 45 बालाजी नगर पहुंचे थे, जहां के लोगों से बातचीत की. तब वार्ड में रहने वाले नागरिकों ने आमंत्रित पत्र दिया था और सभी ने उन्हें माता की पूजा में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश चलने का आग्रह किया था.
भिलाई से जाते हैं समाज के लोग
मालूम हो कि भिलाई में हजाराें की संख्या में आंध्र समाज के लोग रहते हैं. सभी लोग इस पूजा में शामिल होने के लिए वहां जाते हैं. यह एक बड़ा पूजा का उत्सव होता है. इन पूजा में शामिल होने के लिए देवेंद्र यादव भी पलाशा के लिए निकल चुके हैं.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft