रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. इसी के तहत सभी जिला निर्वाचन कार्यालयाें में भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं. इसी कड़ी में विधायक प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गई है. साथ ही किसी भी आयोजन में होने वाले खर्च का रेट लिस्ट भी जारी किया गया है. यानी उस आयोजन में चाहे किसी भी मूल्य की सामग्री उपयोग की जाए, कीमत आयोग द्वारा निर्धारित मूल्य से तय होगी. रेट लिस्ट पर गौर करें तो एक लीटर पानी का 20 रुपये तय किया गया है. इसी तरह अन्य सामग्रियों की कीमतें तय हो गई हैं.
जिला निर्वाचन कार्यालयों की ओर से इस संबंध में जानकारियां साझा की जा रही हैं. वहीं जो उम्मीदवार तय हो चुके हैं वे और राजनीतिक दल इन्हें गंभीरता से ले रहे हैं. जबकि आयोग भी इन खर्चों पर नजर रखने के लिए अपनी टीमें बना चुकी हैं. साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है. खर्च पर नजर रखने के लिए जो सूची बनाई गई है, वह किसी आयोजन के दौरान टेंट, भोजन, जनता को वितरित किए जाने वाली सामग्री आदि के आधार पर बनाई गई है.
ये हैं सामग्री और निर्धारित दर
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft