जिला निर्वाचन कार्यालयों ने उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की दरें तय कर दी है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. इसी के तहत सभी जिला निर्वाचन कार्यालयाें में भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं. इसी कड़ी में विधायक प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गई है. साथ ही किसी भी आयोजन में होने वाले खर्च का रेट लिस्ट भी जारी किया गया है. यानी उस आयोजन में चाहे किसी भी मूल्य की सामग्री उपयोग की जाए, कीमत आयोग द्वारा निर्धारित मूल्य से तय होगी. रेट लिस्ट पर गौर करें तो एक लीटर पानी का 20 रुपये तय किया गया है. इसी तरह अन्य सामग्रियों की कीमतें तय हो गई हैं.
जिला निर्वाचन कार्यालयों की ओर से इस संबंध में जानकारियां साझा की जा रही हैं. वहीं जो उम्मीदवार तय हो चुके हैं वे और राजनीतिक दल इन्हें गंभीरता से ले रहे हैं. जबकि आयोग भी इन खर्चों पर नजर रखने के लिए अपनी टीमें बना चुकी हैं. साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है. खर्च पर नजर रखने के लिए जो सूची बनाई गई है, वह किसी आयोजन के दौरान टेंट, भोजन, जनता को वितरित किए जाने वाली सामग्री आदि के आधार पर बनाई गई है.
ये हैं सामग्री और निर्धारित दर
- भोजन जनरल थाली 50 रुपये
- भोजन नार्मल थाली 95 रुपये
- भोजन स्पेशल थाली 100 रुपये
- लस्सी केसर 50 रुपये
- सामान्य लस्सी 25 रुपये
- समोसा, कचौड़ी (नग) 10 रुपये
- नाश्ता (प्लेट) 15 रुपये
- स्पेशल नाश्ता (प्लेट) 40 रुपये
- आलू पोहा(प्लेट) 15 रुपये
- पूड़ी सब्जी(प्लेट) 25 रुपये
- चाय 5 रुपये
- कॉफी 10 रुपये
- जूस 40 रुपये
- दूध या छांछ (200 एमएल) 15 रुपये
- कोल्ड ड्रिंक 200 एमएल 20 रुपये
- कोल्ड ड्रिंक 600 एमएल 40 रुपये
- कोल्ड ड्रिंक 1 लीटर 70 रुपये
- कोल्ड ड्रिंक 1.5 लीटर 80 रुपये
- कोल्ड ड्रिंक 2 लीटर 95 रुपये
- पानी एक लीटर 20 रुपये
- पानी हॉफ लीटर 10 रुपये
- बैंड बाजा 5 व्यक्ति (घंटा) 2500 रुपये
- बैंड बाजा 11 व्यक्ति (घंटा) 5000 रुपये
- नाचा कला जत्था (प्रतिदिन) 5000 रुपये
- माला छोटी 20 रुपये
- माला बड़ी 50 रुपये
- गुलदस्ता छोटा 50 रुपये
- गुलदस्ता बड़ा 100 रुपये
- एलईडी स्क्रीन 300 रुपये
- (वर्ग फीट, प्रतिदिन) रुपये
- एलईडी टीवी (नग, प्रतिदिन) 4200 रुपये
- हेलीपेड निर्माण 8000 रुपये
- मंच (प्रति वर्ग फुट वाटर प्रुफ) 10.80 रुपये
- पंडाल (प्रति वर्ग फुट सादा) 5.25 रुपये
- पंखा (प्रति नग) 177 रुपये
- कूलर (छोटा) 300 रुपये
- कूलर जंबो 2300 रुपये
- एसी 4 टन (प्रति नग) 10 हजार रुपये
- दरी (प्रति नग) 18 रुपये
- प्लास्टिक चटाई (वर्ग फीट) 1 रुपये
- परदा (वर्ग फीट) 4.25 रुपये
- प्लास्टिक कुर्सी (नग, कवर सहित) 10 रुपये
- सोफा (प्रति नग) 425 रुपये
- कपड़े का बैनर (वर्ग फीट) 8 रुपये
- छोटा प्लास्टिक झंडा (वर्ग फीट) 10 रुपये
- झंडा कपड़े का (वर्ग फीट) 10 रुपये
- पांपलेट (100 नग) 55 रुपये
- पोस्टर (वर्ग फीट, हजार) 600 रुपये
- कट आऊट लकड़ी का(वर्ग फीट) 15 रुपये
- वाल पेंटिंग चूना (वर्ग फीट) 6 रुपये
- तोरण (रनिंग फीट) 20 पैसे
- तोरण लगाने की मजदूरी 400 रुपये
- टोपी कपड़े की (नग) 20 रुपये
- गमछा (नग) 30 रुपये
- बिल्ला (नग) 50 पैसे
- दुपट्टा (नग) 15 रुपये