Thursday ,October 24, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में हर दिन गायब हो रहीं 33 बेटियां, 18 साल से कम आयु की बच्चियों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला...

छत्तीसगढ़ में हर दिन गायब हो रहीं 33 बेटियां, 18 साल से कम आयु की बच्चियों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला

 Newsbaji  |  Aug 03, 2023 05:28 PM  | 
Last Updated : Aug 03, 2023 05:28 PM
छत्तीसगढ़ में लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा चिंताजनक है.
छत्तीसगढ़ में लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा चिंताजनक है.

रायपुर. Missing Girls in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भले ही दुष्कर्म के मामलों में कमी आई हो, लेकिन महिला संबंधी अपराध में ही एक आंकड़ा चौंकाने और चिंतित करने वाला है. जी हां, ये है 18 वर्ष से कम आयु की किशोरियों व बच्चियों के गायब होने का मामला. गृह मंत्रालय से जारी आंकड़ों का विश्लेषण करें तो हर प्रदेश में 33 बेटियां गायब हो रही हैं, उनमें से 18 वर्ष से कम आयु की बेटियों की संख्या भी 7 है. जबकि 22 से अधिक 18 साल से अधिक आयु की हैं.

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर के विभिन्न राज्यों में घर से गायब होने वाली नाबालिगों के आंकड़ों को सार्वजनिक किया है. इसमें 2016 से 2021 तक के साल-दर-साल के आंकड़ों को राज्यवार पेश किया है. छत्तीसगढ़ में स्थिति चिंताजनक इसलिए भी है, क्योंकि यह लगातार बढ़ता चला गया है.

यहां देखें गायब हुईं 18 से कम आयु की बेटियां

  • 2016- 1,643
  • 2017- 1,640
  • 2018- 2,381
  • 2019- 2,606
  • 2020- 2,107
  • 2021- 2,865

18 साल से अधिक

  • 2016- 5,006
  • 2017- 5,743
  • 2018- 7,031
  • 2019- 8,502
  • 2020- 7,006
  • 2021- 9,244

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft