रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर 15 अहम घोषणाओं में से एक ये चर्चा में आ गई है कि अब दुष्कर्म के आरोपी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. इससे पहले राजस्थान में भी सीएम अशोक गहलोत ने ये ऐलान किया है. तब इस पर कई सवाल उठे थे.
बता दें कि सीएम ने जो घोषणा की है, उसमें उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाए रखने के लिए बड़ी घोषणा की जा रही है. अब बालिकाओं व महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा.
>रवीश कुमार ने भी दर्ज कराई थी आपत्ति
खास बात ये है कि दुष्कर्म का गलत आरोप भी कई व्यक्तियों पर लगा दिया जाता है. बाद में जब मामले की जांच होती है तो आरोप गलत पाया जाता है. लिहाजा इस निर्णय पर पहले ही सवाल उठाए जाते रहे हैं.
राजस्थान में जब ये घोषणा की गई थी तब इसका विरोध करने वालों में सीनियर जर्नलिस्ट रवीश कुमार भी थे. उन्होंने कहा कि आप कैसे तय कर सकते हैं कि जिन पर दुष्कर्म का आरोप है, उन्होंने सच में ऐसा किया है. यह तो कोर्ट तय करेगा. कोर्ट का डिसीजन आने से पहले आप कैसे ये तय कर सकते हैं.
पति-पत्नी का मिला घर में शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना, भाजपा विधायकों के दिल की धड़कनें हुई तेज
विश्व टैरिफ युद्ध: क्या हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं?
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft