Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में कम हुए दुष्कर्म के मामले, आधी रह गई दर्ज होने वाली एफआईआर की संख्या, जानें ताजा आंकड़ा...

छत्तीसगढ़ में कम हुए दुष्कर्म के मामले, आधी रह गई दर्ज होने वाली एफआईआर की संख्या, जानें ताजा आंकड़ा

 Newsbaji  |  Aug 03, 2023 02:17 PM  | 
Last Updated : Aug 03, 2023 02:27 PM
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामलों में कमी आई है.
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामलों में कमी आई है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामलों में गिरावट आई है. कम से कम गृह मंत्रालय की ओर से जारी दर्ज होने वाले एफआईआर के आंकड़ों से तो यही जानकारी सामने आई है. जी हां, 2017 से लेकर 2021 तक के इन्हीं आंकड़ों को पेश कर राज्य सरकार ने दावा किया है कि यहां महिला संबंधी इस गंभीर अपराध के मामले में हालात पहले से बेहतर हुए हैं. यह 2017 के मुकाबले लगभग आधा हो गया है.

गृह मंत्रालय ने जो रिपोर्ट जारी की है वह 2017 से लेकर 2021 तक की है. इसमें विभिन्न राज्यों में दर्ज होने वाले दुष्कर्म के आंकड़ों का है. इसमें अलग-अलग थानों में दुष्कर्म व इससे जुड़े मामलों को शामिल किया गया है. साथ ही महिलाओं के साथ ही युवतियां, बच्चियों के साथ होने वाले सभी आंकड़े शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ इस तरह दर्ज हुए मामले

  • 2017: 1,908
  • 2018: 2,091
  • 2019: 1,036
  • 2020: 1,210
  • 2021: 1,093

सरकार का दावा इसलिए
बता दें कि 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. फिर 2018 के अंत में यहां कांग्रेस की सरकार काबिज हुई. इन दोनों सालों में दुष्कर्म के आंकड़े ज्यादा थे. फिर सत्ता संभालने के बाद कई तरह के कदम उठाए गए. कानून-व्यवस्था में लगाम कसने की बात कही जाती है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि इसी वजह से आंकड़े कम हुए हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft