भिलाई। इन दिनों स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। वैसे भी बच्चे तेज धूप व गर्मी के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे। कुछ बच्चे अपने नाना-नानी के घर या बाहर कहीं छुट्टियाँ मना रहे हैं। घर पर रहने वाले बच्चों को मनोरंजन के माध्यम से पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए माइलस्टोन अकेडमी द्वारा विशेष पहल की गई है। ऐसी पहल जो मनोरंजन तो करती ही है, साथ ही बहुत कुछ सिखाती भी है। अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला द्वारा वर्चुअल माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानियां सुनाईं जा रही हैं। मजे की बात ये है कि नाना-नानी के घर जा चुके बच्चे भी कहानियां सुनने के लिए आनलाइन जुड़ रहे हैं।
माइलस्टोन अकेडमी द्वारा बच्चों की छुट्टियाँ शुरू होने के साथ ही एक विशेष सत्र शुरू किया गया है। इसके तहत स्टोरी टेलिंग की ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है। सप्ताह में एक दिन मंगलवार को स्कूल की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला द्वारा बच्चों को उनके मनोरंजन और ज्ञान को ध्यान में रखते हुए कहानियां सुनाईं जा रही हैं। स्कूल का यह कॉन्सेप्ट बच्चों को काफी पसंद भी आ रहा है। डायरेक्टर मैडम की कहानियों का उत्साह इतना अधिक है कि बच्चे सोने की बजाय उनकी कहानियां सुनना पसंद कर रहे हैं।
कहानियों के साथ कलरिंग व पेंटिंग भी
वर्चुअल माध्यम से कहानियां सुनाने के साथ ही बच्चों को कलरिंग और पेंटिंग भी सिखाई जा रही है। बच्चों को टॉपिक के संबंध में पहले से मैसेज कर दिया जाता है इसके बाद सभी बच्चे आवश्यक तैयारियों के साथ अपने-अपने घर पर बैठते हैं। जैसे ही वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन क्लास शुरू होती है, सभी बच्चे एक्टिव हो जाते हैं। इसकी खास बात यह है कि पेरेन्टस भी इसमें बच्चों का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
दादा-दादी व नाना-नानी के घर से अटेंड कर रहे क्लास
कई बच्चे छुट्टियों में दादा-दादी व नाना-नानी के घर चले गये हैं। इसके बाद भी बच्चों को उत्साह कम नहीं हुआ है। हर सप्ताह तय समय पर बच्चे वर्चुअल माध्यम से जुड़ रहे हैं और डायरेक्टर मैडम की कहानियां सुन रहे हैं। इस दौरान कई बच्चे दूसरे स्टेट में हैं। इसके बाद भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर कहानियों के साथ अन्य एक्टिविटीज का लुत्फ उठा रहे हैं। स्कूल के इस अनोखे प्रयास को लेकर पैरेंट्स में भी काफी उत्साह है।
पैरेंट्स का कहना है कि माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला के सभी कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने का तरीका बहुत ही यूनिक होता है। बच्चों को मनोरंजन के साथ ज्ञान की बातें सीखने को मिल रही हैं। छुट्टियों के दौरान बच्चों को किसी न किसी तरह से स्टडीज से जोड़े रखने का यह तरीका वकई सराहनीय है। इसके लिए पैरेंट्स ने डायरेक्टर ममता शुक्ल का आभार जताया।
छुट्टियों को कर रहे एंजॉय
माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला का कहना है कि हमारा प्रयास है कि किसी भी तरह से बच्चों का मानसिक विकास करना है। इसके लिए पढ़ाई का बोझ डालने से बेहतर है उन्हें खेल-खेल में बहुत सी चीजें सिखाई जाएं। छुट्टियों के दौरान बच्चों को कहानियां सुनाने का कॉन्सेप्ट इसी का हिस्सा है और बच्चे इस तरह से अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर रहे हैं। पैरेंट्स से भी इसे लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात यह है कि बच्चों को इंतजार रहता है कि आज मैम कौन सी कहानी सुनाएंगी।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft