छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने की संभावना है. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में सूरज के धूप-छाव का खेल चलता रहा. तेज गर्मी व उमस का अहसास किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक उड़ीसा तट में निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है. जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव हो सकता है.
रायगढ़ व जशपुर क्षेत्र में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने सरगुजा, कोरिया, सूरजपूर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है.
तापमान रहा 30 से ऊपर
रायपुर में 34.2, माना एयरपोर्ट में33.4, बिलासपुर में 33.5, पेंड्रारोड में 32.8, अंबिकापुर में 31, जगदलपुर में 33.8, दुर्ग में 33.2 और राजनांदगांव में में 33.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft