Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़खड़गे व सीएम की सभा में श्रमिकों को जीवनभर प्रतिमाह 15 सौ की पेंशन, ज‍िले को 266 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात...

खड़गे व सीएम की सभा में श्रमिकों को जीवनभर प्रतिमाह 15 सौ की पेंशन, ज‍िले को 266 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

 Newsbaji  |  Sep 28, 2023 11:29 AM  | 
Last Updated : Sep 28, 2023 02:28 PM
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बलौदाबाजार जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए.

भाटापारा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में बलौदाबाजार भाटापारा के सुमा गांव में विशेष कार्यक्रम हुआ. इसमें किसानों व श्रमिकों को न्याय योजनाओं और श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया गया. योजना में 10 साल तक पंजीकृत रहे व 60 साल की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवनभर 15 सौ रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी. जबकि जिले को कुल 266 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी गई है.

जिले में कुल 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया है. इसमें कुल 266 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कुल 176 करोड़ रुपए के 150 कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ रुपये के 114 कार्यों का भूमिपूजन इस सौगात में शामिल हैं. इस मौके पर खड़गे और सीएम भूपेश बघेल ने जनता के समक्ष अपनी बातें भी रखी.

इस तरह मिला योजनाओं का लाभ
सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में एक हजार 895 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. इसे मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अंतरित की  जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रुपये व गोधन न्याय योजना की राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

इन हितग्राहियों में भी बंटा पैसा
सम्मेलन में कुल  1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपये वितरित किए गए. इसमें छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2 हजार 881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3 हजार 236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपये और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 हितग्राहियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपये का वितरण शामिल है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft