सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आश्रम छात्रावासों और पोटाकेबिनों में मलेरिया फैलने से 54 बच्चे प्रभावित हो गए हैं. गादीरास क्षेत्र के 8 आश्रमों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इनमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोंदपल्ली आश्रम में सबसे ज्यादा मामले
गोंदपल्ली कन्या आश्रम की स्थिति सबसे खराब है, जहां 103 छात्राओं की जांच में 25 मलेरिया पॉजिटिव पाई गईं. इनमें से दो छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य 23 का उपचार आश्रम में ही चल रहा है.
अन्य आश्रमों में भी संक्रमण की स्थिति
मुनगा, पेरमापारा, मिच्चीपारा और सोनकुकानार जैसे आश्रमों में भी कई छात्र मलेरिया से ग्रस्त हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड की संख्या बढ़ाकर इलाज किया जा रहा है. मौसमी बीमारियों के कारण भी बच्चों की स्थिति बिगड़ रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने ये कहा
मलेरिया के प्रकोप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच और उपचार तेज कर दिया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गादीरास के प्रभारी ने बताया कि इलाज के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाए जा रहे हैं. कई बच्चों का उपचार उनके आश्रमों में ही किया जा रहा है.
स्थिति सुधारने की जरूरत
इस घटना ने सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को उजागर किया है. प्रशासन से इन आश्रमों में नियमित स्वास्थ्य जांच और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की मांग की जा रही है. बच्चों की सुरक्षा के लिए मलेरिया नियंत्रण उपायों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है.
ट्रैक मरम्मत मशीन उतर गई पटरी से, रेल यातायात पर असर, जानें डिटेल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft