Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित...

भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित

 Newsbaji  |  Nov 26, 2024 12:17 PM  | 
Last Updated : Nov 26, 2024 12:17 PM
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी.
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन से कटनी रूट पर पड़ने वाले भनवारटंक के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना सामने आई है. यहां लांग हाल मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना कुछ देर पहले की बताई जा रही है. मालगाड़ी के पहिए कितने उतरे हैं, इसकी सटीक जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे जोनल स्टेशन में तीन बार हूटर बजाया गया, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मिलने के साथ ही रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. जोनल स्टेशन पर बजाए गए हूटर के बाद उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी गई. रेलवे की तकनीकी टीम ने घटनास्थल की ओर रुख किया है. मालगाड़ी का संचालन ठप होने से माल परिवहन प्रभावित होने की आशंका है.

घटना के कारणों की जानकारी नहीं

इस दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के पहिए पटरी से उतरे हैं, लेकिन कितने पहिए उतरे हैं, इसका सटीक आंकड़ा सामने नहीं आया है. रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं.

रेलवे ट्रैक पर आवागमन प्रभावित

घटना के कारण भनवारटंक के पास रेलवे ट्रैक पर परिचालन बाधित हो गया है. अन्य ट्रेनों के समय और रूट पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है. रेलवे के कर्मचारी जल्द से जल्द ट्रैक को ठीक करने और परिचालन बहाल करने में जुटे हुए हैं. यात्रियों और माल परिवहन से जुड़े कारोबारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

जांच बाद में, अभी स्थिति सामान्य करने के प्रयास

रेलवे प्रशासन दुर्घटना की जांच कराएगा, जिसमें घटना के पीछे तकनीकी खराबी, ट्रैक में गड़बड़ी या अन्य कारण हो सकते हैं, जिन्हें जांच के बाद स्पष्ट किया जाएगा. फिलहाल रेलवे की टीम मालगाड़ी को हटाने और ट्रैक को फिर से चालू करने के प्रयासों में लगी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही स्थिति को सामान्य किया जाएगा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft